आगरा: जिले में सड़क हादसे की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जिले के थाना सैंया क्षेत्र में बुधवार शाम को एक बेकाबू ट्रक और डंपर की टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानें पूरा घटना
घटना बुधवार शाम करीब सवा चार बजे के ग्वालियर हाईवे स्थित सैंया चौराहे के पास सौरा मोड़ की है. ट्रक (HR46B 7686) में वॉल पेंट भरा हुआ था. ट्रक आगरा की ओर से धौलपुर की ओर जा रहा था. ट्रक के आगे एक डंपर चल रहा था. डंपर ने अचानक ब्रेक लगाई, जिसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सीधा डंपर में जा घुसा.
टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक की केबिन के परखच्चे उड़ गए. घटना की अवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और रास्ते के लोग एकत्रित हो गए. स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की केबिन में फंसे ड्राइवर 30 वर्षीय मोनू निवासी रोहतक हरियाणा को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला.
ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था. चालक के दोनों पैर खून से लथपथ थे. इसके बाद पुलिस ने घायल चालक को एम्बुलेंस से आगरा एसएन अस्पताल भेज दिया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.