ETV Bharat / state

शब-ए-बारात के दिन यह रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें रूट प्लान

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 2:44 PM IST

आगरा में शब-ए-बारात पर यातायात व्यवस्था बदली जाएगी. 18 मार्च की शाम 4 बजे के बाद शहर के भीतर कोई भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा. यह व्यवस्था 19 मार्च की सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी. इसके साथ ही एमजी रोड पर सेंट जॉन्स कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

etv bharat
शब-ए-बारात के दिन आगरा की ट्रैफिक व्यवस्था

आगरा. ताजनगरी में शब-ए-बारात पर यातायात व्यवस्था बदली जाएगी. 18 मार्च की शाम 4 बजे के बाद शहर के भीतर कोई भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा. यह व्यवस्था 19 मार्च की सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी. साथ ही एमजी रोड पर सेंट जॉन्स कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. यहां पर सिर्फ पैदल लोग ही 16 घंटे तक चल सकेंगे. 18 मार्च की रात 11 बजे से खुलने वाली नो एंट्री भी नहीं खुलेगी.

एसपी ट्रैफिक अरुण चंद ने शब-ए-बारात पर ट्रैफिक डाइवर्ट का एक प्लान बनाया है. इसके तहत शहर में यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी. ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी रात में जगह-जगह ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. एनएच-2 पर भी धीमी गति से बाहर निकलेंगे. ट्रैफिक डायवर्जन की कमान ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सभी थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में संभालेगी.

त्योहार के दिन यह है शहर के भीतर की ट्रैफिक व्यवस्था

एमजी रोड पर सेंट जोंस चौराहा से कलेक्ट्रेट चौराहा तक भारी वाहन का प्रवेश नहीं होगा. पंचकुइयां से सुभाष तिराहे तक और नालबंद से पंचकुइयां तक सभी भारी वाहन, दोपहिया, तिपहिया वाहन का प्रतिबंधित रहेंगे. ग्वालियर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को रोहता नहर, दिगनेर, एकता पुलिस चौकी, तोरा पुलिस चौकी से इनर रिंग रोड से गुजारा जाएगा. एनएच-2 पर सभी वाहन धीमी गति से चलेंगे.

अबुल उल्लाह दरगाह पर शब-ए-बारात के जुलूस और जत्थों को सुरक्षित निकालने को ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तैनाती रहेगी. हाइवे पर जिगजैग बैरियर लगाए जाएंगे. फतेहाबाद और शमशाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन सैंया होकर जाएंगे. ग्वालियर, जयपुर और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर और पथौली होकर जाएंगे. फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर जाएंगे.

यह भी पढ़ें- होली और शब-ए-बारात को लेकर ADG की गाइडलाइन जारी, जानें क्या है खास

यह है शहर के बाहर की ट्रैफिक व्यवस्था

मथुरा की ओर से फिरोजाबाद और फिरोजाबाद की ओर से मथुरा जाने वाले वाहन एनएच-2 से जाएंगे. फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की ओर जाने वाले वाहन रुनकता से दक्षिणी बायपास होकर जाएंगे. ग्वालियर और जयपुर की ओर से अलीगढ़ जाने वाले वाहन दक्षिणी बाईपास से होकर रोहता चौराहा से दिगनेर, एकता पुलिस चौकी, तोरा पुलिस चौकी से इनर रिंग रोड पर कुबेरपुर, यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे. फतेहाबाद रोड और शमशाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन शहर में न आकर इनर रिंग रोड से ही गुजरेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा. ताजनगरी में शब-ए-बारात पर यातायात व्यवस्था बदली जाएगी. 18 मार्च की शाम 4 बजे के बाद शहर के भीतर कोई भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा. यह व्यवस्था 19 मार्च की सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी. साथ ही एमजी रोड पर सेंट जॉन्स कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. यहां पर सिर्फ पैदल लोग ही 16 घंटे तक चल सकेंगे. 18 मार्च की रात 11 बजे से खुलने वाली नो एंट्री भी नहीं खुलेगी.

एसपी ट्रैफिक अरुण चंद ने शब-ए-बारात पर ट्रैफिक डाइवर्ट का एक प्लान बनाया है. इसके तहत शहर में यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी. ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी रात में जगह-जगह ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. एनएच-2 पर भी धीमी गति से बाहर निकलेंगे. ट्रैफिक डायवर्जन की कमान ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सभी थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में संभालेगी.

त्योहार के दिन यह है शहर के भीतर की ट्रैफिक व्यवस्था

एमजी रोड पर सेंट जोंस चौराहा से कलेक्ट्रेट चौराहा तक भारी वाहन का प्रवेश नहीं होगा. पंचकुइयां से सुभाष तिराहे तक और नालबंद से पंचकुइयां तक सभी भारी वाहन, दोपहिया, तिपहिया वाहन का प्रतिबंधित रहेंगे. ग्वालियर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को रोहता नहर, दिगनेर, एकता पुलिस चौकी, तोरा पुलिस चौकी से इनर रिंग रोड से गुजारा जाएगा. एनएच-2 पर सभी वाहन धीमी गति से चलेंगे.

अबुल उल्लाह दरगाह पर शब-ए-बारात के जुलूस और जत्थों को सुरक्षित निकालने को ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तैनाती रहेगी. हाइवे पर जिगजैग बैरियर लगाए जाएंगे. फतेहाबाद और शमशाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन सैंया होकर जाएंगे. ग्वालियर, जयपुर और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर और पथौली होकर जाएंगे. फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर जाएंगे.

यह भी पढ़ें- होली और शब-ए-बारात को लेकर ADG की गाइडलाइन जारी, जानें क्या है खास

यह है शहर के बाहर की ट्रैफिक व्यवस्था

मथुरा की ओर से फिरोजाबाद और फिरोजाबाद की ओर से मथुरा जाने वाले वाहन एनएच-2 से जाएंगे. फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की ओर जाने वाले वाहन रुनकता से दक्षिणी बायपास होकर जाएंगे. ग्वालियर और जयपुर की ओर से अलीगढ़ जाने वाले वाहन दक्षिणी बाईपास से होकर रोहता चौराहा से दिगनेर, एकता पुलिस चौकी, तोरा पुलिस चौकी से इनर रिंग रोड पर कुबेरपुर, यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे. फतेहाबाद रोड और शमशाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन शहर में न आकर इनर रिंग रोड से ही गुजरेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.