ETV Bharat / state

ताजमहल की 'चमकी' देखने के चक्कर में टूरिस्ट बने घनचक्कर - चमकी की रात

यूपी के आगरा में चमकी की रात देखने के लिए पर्यटकों को शनिवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कतार में खड़े होकर टिकट मिलने का इंतजार करना पड़ा. ऐसे में कई बार टूरिस्टों का सब्र भी जवाब दे गया और वह एक दूसरे से ही उलझ गए. पुलिस ने जैसे-तैसे किसी तरह समझाकर पर्यटकों को शांत कराया.

ताजमहल का दीदार.
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 7:25 PM IST

आगराः यूं तो ताज का दीदार हर कोई करना चाहता है, लेकिन 'चमकी' की रात सबसे खास होती है. देश ही नहीं विदेशों तक से सैलानियों में चमकी की रात में ताज के दीदार की ख्वाहिश होती है. शरद पूर्णिमा की रात जब चांद की किरणें जब ताज के संगमरमरी बदन पर अठखेलियां करती हैं तो उस समय जो नजारा होता है, उसे लोग 'चमकी' कहते हैं.

चमकी की रात देखने को ताजमहल पर टूरिस्टों की भीड़.

टिकट लेने के लिए लगी लंबी कतार
शनिवार से ही चमकी में ताज देखने के लिए लोगों में टिकट की मारामारी है. रविवार की रात से ही पर्यटकों की लंबी कतार लग गई. पर्यटकों ने एएसआई कार्यालय पर खूब हंगामा किया. पर्यटकों का कहना था कि एजेंटों को कतार में बिना लगे ही टिकट दी जा रही है, जबकि वे घंटों से लाइन में खड़े हैं बावजूद इसके उन्हें अभी तक टिकट नहीं मिली है. पर्यटकों का कहना था कि एक व्यक्ति को सिर्फ दो ही टिकट देने चाहिए. तभी इस तरह की अव्यवस्था को रोका जा सकता है. टूरिस्टों का कहना था कि टिकट खिड़की पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं और एजेंटों को एक के साथ 10-10 टिकट दे रहे हैं.

पढ़ें- आगरा: अब डाक विभाग बनाएगा 150 सुकन्या गांव

पर्यटकों ने कहा कि
चाइना के टूरिस्ट चाइंग्वे ने बताया कि, मून लाइट में ताजमहल का दीदार करने आया हूं, लेकिन यहां टिकट को लेकर काफी भीड़ लगी हुई है. मेरा यह मानना है कि ऑनलाइन मून लाइट विजिट के टिकट की व्यवस्था भी होनी चाहिए.

वहीं कोलकाता से आए टूरिस्ट विश्वजीत घोष ने बताया कि मून लाइट के देखने के लिए आगरा आया हूं. सुबह 8 बजे यहां आ गया था. उस समय मैंने एक रजिस्टर में अपना नंबर लिखा तो 32 नंबर था. लेकिन दोपहर के 12 से ज्यादा बज गए हैं और मुझे अभी तक टिकट नहीं मिला है.

पढ़ें- सूबे से उठी बिग बॉस 13 को बंद करने की मांग, राजधानी समेत कई जगह प्रदर्शन

कोलकाता से आए टूरिस्ट विप्लव दत्ता ने बताया कि मैं भी शनिवार सुबह 6 बजे से एएसआई कार्यालय में टिकट विंडो पर कतार में खड़ा हूं, लेकिन अभी तक मुझे टिकट नहीं मिला है.

आगराः यूं तो ताज का दीदार हर कोई करना चाहता है, लेकिन 'चमकी' की रात सबसे खास होती है. देश ही नहीं विदेशों तक से सैलानियों में चमकी की रात में ताज के दीदार की ख्वाहिश होती है. शरद पूर्णिमा की रात जब चांद की किरणें जब ताज के संगमरमरी बदन पर अठखेलियां करती हैं तो उस समय जो नजारा होता है, उसे लोग 'चमकी' कहते हैं.

चमकी की रात देखने को ताजमहल पर टूरिस्टों की भीड़.

टिकट लेने के लिए लगी लंबी कतार
शनिवार से ही चमकी में ताज देखने के लिए लोगों में टिकट की मारामारी है. रविवार की रात से ही पर्यटकों की लंबी कतार लग गई. पर्यटकों ने एएसआई कार्यालय पर खूब हंगामा किया. पर्यटकों का कहना था कि एजेंटों को कतार में बिना लगे ही टिकट दी जा रही है, जबकि वे घंटों से लाइन में खड़े हैं बावजूद इसके उन्हें अभी तक टिकट नहीं मिली है. पर्यटकों का कहना था कि एक व्यक्ति को सिर्फ दो ही टिकट देने चाहिए. तभी इस तरह की अव्यवस्था को रोका जा सकता है. टूरिस्टों का कहना था कि टिकट खिड़की पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं और एजेंटों को एक के साथ 10-10 टिकट दे रहे हैं.

पढ़ें- आगरा: अब डाक विभाग बनाएगा 150 सुकन्या गांव

पर्यटकों ने कहा कि
चाइना के टूरिस्ट चाइंग्वे ने बताया कि, मून लाइट में ताजमहल का दीदार करने आया हूं, लेकिन यहां टिकट को लेकर काफी भीड़ लगी हुई है. मेरा यह मानना है कि ऑनलाइन मून लाइट विजिट के टिकट की व्यवस्था भी होनी चाहिए.

वहीं कोलकाता से आए टूरिस्ट विश्वजीत घोष ने बताया कि मून लाइट के देखने के लिए आगरा आया हूं. सुबह 8 बजे यहां आ गया था. उस समय मैंने एक रजिस्टर में अपना नंबर लिखा तो 32 नंबर था. लेकिन दोपहर के 12 से ज्यादा बज गए हैं और मुझे अभी तक टिकट नहीं मिला है.

पढ़ें- सूबे से उठी बिग बॉस 13 को बंद करने की मांग, राजधानी समेत कई जगह प्रदर्शन

कोलकाता से आए टूरिस्ट विप्लव दत्ता ने बताया कि मैं भी शनिवार सुबह 6 बजे से एएसआई कार्यालय में टिकट विंडो पर कतार में खड़ा हूं, लेकिन अभी तक मुझे टिकट नहीं मिला है.

Intro:स्पेशल: यह खबर ईटीवी भारत के पास है, इसलिए स्पेशल का लोगो लगा लें.
आगरा.
शरद पूर्णिमा की रात जब ताजमहल के संगमरमरी बदन पर चांद की किरणें अठखेलियां करती हैं तो दृश्य बहुत ही मनोहर होता है. इसे ही 'चमकी' कहते हैं. 'चमकी' देखने का क्रेज देश-विदेश के पर्यटकों में है. यही वजह है, कि 'चमकी' की टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है. शनिवार को रविवार की रात 'चमकी' देखने की टिकट को लेकर पर्यटकों की लंबी कतार लग गई. पर्यटकों ने एएसआई कार्यालय पर हंगामा किया. पर्यटकों का कहना था कि एजेंटों को कतार में बिना लगे ही टिकट दी जा रही हैं. जबकि वे घंटों से लाइन में खड़े हैं. उन्हें अभी तक टिकट नहीं मिली है. यह व्यवस्था खराब है. एक व्यक्ति को सिर्फ दो ही टिकट देना चाहिए. तभी इस तरह की अव्यवस्था को रोका जा सकता है.


Body:चाइना के टूरिस्ट चाइंग्वे ने बताया कि, मून लाइट में ताजमहल का दीदार करने आया हूं. लेकिन यहां टिकट को लेकर की भीड़ लगी हुई है. मेरा यह मानना है कि, एक आदमी को सिर्फ एक व्यक्ति को दो टिकट से ज्यादा नहीं देना चाहिए. ऑनलाइन मून लाइट विजिट की टिकट की व्यवस्था भी होनी चाहिए. मैं भी टिकट की कतार में हूं.

कोलकाता से आए टूरिस्ट विश्वजीत घोष ने बताया है कि, मून लाइट के देखने के लिए आगरा आया हूं. मैं सुबह 8 बजे यहां आ गया था. कटार पर लगा. उस समय मैंने एक रजिस्टर में अपना नंबर लिखा तो 32 नंबर था. लेकिन दोपहर के 12 से ज्यादा बज गए हैं. मुझे अभी तक टिकट नहीं मिला है.

कोलकाता से आए टूरिस्ट विप्लव दत्ता ने बताया कि मैं भी शनिवार सुबह 6 बजे से एएसआई कार्यालय में टिकट विंडो पर कतार में खड़ा हूं. लेकिन अभी तक मुझे टिकट नहीं मिला है. मुझे पत्नी के लिए भी टिकट खरीदनी है, सिर्फ दो टिकट है. लेकिन टिकट नहीं मिल रहा है. विंडो से लगातार एजेंटों को टिकट दी जा रही हैं यह गलत है.

दिल्ली से आए टूरिस्ट अभय त्रिपाठी ने बताया कि जब मैं एएसआई के कार्यालय आया था. उस समय शनिवार को मुख्य दरवाजा भी नहीं खुला था. लेकिन अंदर चार-पांच लोग कतार में खड़े हुए थे. टिकट विंडो खुली तो मुझे अपने कागजों की फोटोस्टेट कराने के लिए बाहर भेज दिया. फोटो स्टेट यहां होती तो मेरा नंबर आ जाता. जब हम अपने सभी दस्तावेज दिखा रहे हैं तो फिर फोटोस्टेट कराने की क्या जरूरत है? यह तो बाहर से आए टूरिस्ट को परेशान करना है.







Conclusion:ताजमहल की 'चमकी' देखने के चक्कर में टूरिस्ट घनचक्कर बन गए. शनिवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कतार में खड़े होकर टिकट का इंतजार करना पड़ा. ऐसे में कई बार टूरिस्टों का सब्र भी जवाब दे गया और वह एक दूसरे से ही उलझ गए. टूरिस्ट पुलिस ने जैसे-तैसे उन्हें समझा करके शांत किया. टूरिस्टों का कहना था कि टिकट विंडो के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं और एजेंटों को एक-एक साथ 10-10 टिकट दे रहे हैं.

..।........
पहली बाइट चाइंग्वे, चाइनीज टूरिस्ट की।
दूसरी बाइट विश्वजीत घोष, कोलकाता का टूरिस्ट की।
तीसरी बाइट विप्लव दत्ता, कोलकाता का टूरिस्ट की।
चौथी बाइट अभय त्रिपाठी, दिल्ली का टूरिस्ट की।

......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.