ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल व्यापारी मांगता रहा मदद, टोलकर्मी खेलते रहे लूडो - आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे

आगरा के रहन कला टोल के पास एक व्यापारी की कार का टायर फट गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार सवार व्यापारी गम्भीर रूप से घायल हो गया. आरोप है कि हादसे बाद घायल व्यापारी ने जब टोल कर्मियों से मदद मांगी तो उन्होंने मदद करने से मना कर दिया.

व्यापारी को नहीं मिली मदद
व्यापारी को नहीं मिली मदद
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 12:43 PM IST

आगरा: जिले की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा इंतजाम की एक बार फिर पोल खुल गई है. एक्सप्रेस-वे पर रहन कला टोल के पास एक व्यापारी की कार का टायर फट गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार सवार व्यापारी गम्भीर रूप से घायल हो गया. आरोप है कि घायल व्यापारी ने घटना के बाद जब टोल कर्मियों से मदद मांगी तो टोलकर्मियों ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि वे लोग लूडो खेलने में व्यस्त थे.

यह भी पढ़ें: जेबकतरों का आतंक, टैम्पो सवार पिता-मां से आभूषण सहित नकदी लेकर फरार

यह है पूरा मामला

यह पूरा मामला शनिवार देर रात का है. आगरा के प्रसिद्ध ओपी चैंस के निदेशक सतीश गोयल दिल्ली से आगरा लौट रहे थे, तभी अचानक रहन कला टोल प्लाजा के पास उनकी कार का टायर फट गया. जिसमें कार में बैठे व्यापारी सतीश गोयल घायल हो गए. घटना के बाद जब उन्होंने टोल प्लाजा पर मौजूद टोल कर्मियों से मदद मांगी तो टोल कर्मियों ने मदद करने से मना कर दिया, क्योंकि वे लूडो खेल रहे थे. घायल व्यापारी के मुताबिक टोल कर्मियों ने कहा कि जब दोनों की पारी खत्म हो जाएगी तब वे मदद के लिए आएंगे. इसके बाद घायल व्यापारी ने पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने भी मामले में लापरवाही दिखाते हुए घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बजाय क्रेन मंगाकर उसके ऊपर बैठ दिया.

लापरवाही करते हैं लोग

यमुना एक्सप्रेस-वे तमाम सुरक्षा व्यवस्था मौजूद होने का दावा किया जाता है और इस एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने के लिए लोगों से भारी भरकम टोल टैक्स भी वसूला जाता है. लेकिन, बावजूद इसके आए दिन यमुना एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लापरवाही के चलते घायलों को समय पर मदद नहीं मिल पाती, जिससे कई बार वे अपनी जान तक गंवा बैठते हैं.

आगरा: जिले की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा इंतजाम की एक बार फिर पोल खुल गई है. एक्सप्रेस-वे पर रहन कला टोल के पास एक व्यापारी की कार का टायर फट गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार सवार व्यापारी गम्भीर रूप से घायल हो गया. आरोप है कि घायल व्यापारी ने घटना के बाद जब टोल कर्मियों से मदद मांगी तो टोलकर्मियों ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि वे लोग लूडो खेलने में व्यस्त थे.

यह भी पढ़ें: जेबकतरों का आतंक, टैम्पो सवार पिता-मां से आभूषण सहित नकदी लेकर फरार

यह है पूरा मामला

यह पूरा मामला शनिवार देर रात का है. आगरा के प्रसिद्ध ओपी चैंस के निदेशक सतीश गोयल दिल्ली से आगरा लौट रहे थे, तभी अचानक रहन कला टोल प्लाजा के पास उनकी कार का टायर फट गया. जिसमें कार में बैठे व्यापारी सतीश गोयल घायल हो गए. घटना के बाद जब उन्होंने टोल प्लाजा पर मौजूद टोल कर्मियों से मदद मांगी तो टोल कर्मियों ने मदद करने से मना कर दिया, क्योंकि वे लूडो खेल रहे थे. घायल व्यापारी के मुताबिक टोल कर्मियों ने कहा कि जब दोनों की पारी खत्म हो जाएगी तब वे मदद के लिए आएंगे. इसके बाद घायल व्यापारी ने पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने भी मामले में लापरवाही दिखाते हुए घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बजाय क्रेन मंगाकर उसके ऊपर बैठ दिया.

लापरवाही करते हैं लोग

यमुना एक्सप्रेस-वे तमाम सुरक्षा व्यवस्था मौजूद होने का दावा किया जाता है और इस एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने के लिए लोगों से भारी भरकम टोल टैक्स भी वसूला जाता है. लेकिन, बावजूद इसके आए दिन यमुना एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लापरवाही के चलते घायलों को समय पर मदद नहीं मिल पाती, जिससे कई बार वे अपनी जान तक गंवा बैठते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.