ETV Bharat / state

यूपी का तीसरा गर्म शहर रहा आगरा, आज बूंदाबांदी की आशंका

दो दिन में ताजनगरी के अधिकतम तापमान में 9 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हुई है. इससे गर्मी बढ़ी है. रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जिससे आगरा प्रदेश का तीसरा गर्म शहर बन गया.

ताजमहल
ताजमहल
author img

By

Published : May 17, 2021, 8:57 AM IST

आगरा: राजस्थान से चली गर्म हवाओं ने रविवार को ताजनगरी का पारा बढ़ा दिया. रविवार को 41.7 डिग्री सेंटीग्रेड अधिकतम तापमान के साथ आगरा यूपी का तीसरा गर्म शहर रहा. प्रदेश में बांदा का सबसे ज्यादा 42.6 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. जबकि 42 डिग्री सेंटीग्रेड अधिकतम तापमान के साथ वाराणसी दूसरा गर्म शहर रहा. वहीं सोमवार को मौसम ने करवट ली है. आज आगरा में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने बारिश और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जारी किया है.


सूरज और बादलों की लुकाछिपी रहेगी जारी

दो दिन में ताजनगरी की अधिकतम तापमान में 9 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हुई है, इससे गर्मी बढ़ी है. रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जिससे आगरा प्रदेश का तीसरा गर्म शहर बन गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार से बुधवार के बीच आगरा के तापमान में गिरावट आएगी. इसका असर सोमवार सुबह देखने के लिए मिला, जब सुबह सूरज नहीं निकला. आसमान में बादल छा गए इससे तापमान में गिरावट जरूर हुआ है, लेकिन उमस बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा और उसके आसपास के जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. आसमान में सूरज और बादलों के बीच लुकाछुपी का खेल जारी रहेगा, जिससे अधिकतम तापमान कम होने की संभावना है.


यह रहा तापमान

शहर का नाम तापमान (अधिकतम) तापमान (न्यूनतम)
बांदा42.6 डिग्री सेंटीग्रेड25 डिग्री सेंटीग्रेड
वाराणसी42 डिग्री सेंटीग्रेड26 डिग्री सेंटीग्रेड
आगरा41.7 डिग्री सेंटीग्रेड23.5 डिग्री सेंटीग्रेड
प्रयागराज41.5 डिग्री सेंटीग्रेड27.4 डिग्री सेंटीग्रेड
झांसी41.5. डिग्री सेंटीग्रेड27.2 डिग्री सेंटीग्रेड
बलिया41 डिग्री सेंटीग्रेड27 डिग्री सेंटीग्रेड

आगरा: राजस्थान से चली गर्म हवाओं ने रविवार को ताजनगरी का पारा बढ़ा दिया. रविवार को 41.7 डिग्री सेंटीग्रेड अधिकतम तापमान के साथ आगरा यूपी का तीसरा गर्म शहर रहा. प्रदेश में बांदा का सबसे ज्यादा 42.6 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. जबकि 42 डिग्री सेंटीग्रेड अधिकतम तापमान के साथ वाराणसी दूसरा गर्म शहर रहा. वहीं सोमवार को मौसम ने करवट ली है. आज आगरा में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने बारिश और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जारी किया है.


सूरज और बादलों की लुकाछिपी रहेगी जारी

दो दिन में ताजनगरी की अधिकतम तापमान में 9 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हुई है, इससे गर्मी बढ़ी है. रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जिससे आगरा प्रदेश का तीसरा गर्म शहर बन गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार से बुधवार के बीच आगरा के तापमान में गिरावट आएगी. इसका असर सोमवार सुबह देखने के लिए मिला, जब सुबह सूरज नहीं निकला. आसमान में बादल छा गए इससे तापमान में गिरावट जरूर हुआ है, लेकिन उमस बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा और उसके आसपास के जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. आसमान में सूरज और बादलों के बीच लुकाछुपी का खेल जारी रहेगा, जिससे अधिकतम तापमान कम होने की संभावना है.


यह रहा तापमान

शहर का नाम तापमान (अधिकतम) तापमान (न्यूनतम)
बांदा42.6 डिग्री सेंटीग्रेड25 डिग्री सेंटीग्रेड
वाराणसी42 डिग्री सेंटीग्रेड26 डिग्री सेंटीग्रेड
आगरा41.7 डिग्री सेंटीग्रेड23.5 डिग्री सेंटीग्रेड
प्रयागराज41.5 डिग्री सेंटीग्रेड27.4 डिग्री सेंटीग्रेड
झांसी41.5. डिग्री सेंटीग्रेड27.2 डिग्री सेंटीग्रेड
बलिया41 डिग्री सेंटीग्रेड27 डिग्री सेंटीग्रेड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.