ताजमहल में नमाज पढ़ने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लिखित माफीनामा देने के बाद सीआईएसएफ ने नमाज पढ़ने वाले पर्यटकों को छोड़ दिया. पूछताछ के दौरान तीनों पर्यटकों ने अपना नाम मंसूर, अवशद और अनस निवासी केरल बताया.
गौरतलब है कि बीते 25 मई 2022 को भी 4 पर्यटकों ने ताजमहल परिसर में नमाज पढ़ी थी. नमाज पढ़ने वाले 3 पर्यटक हैदराबाद व एक पर्यटक यूपी के आजमगढ़ से ताजमहल घूमने आया था. ताज का दीदार करने के दौरान उन्होंने परिसर में स्थित शाही मस्जिद में नमाज अदा की. ऐसा करते समय सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने चारों पर्यटकों को हिरासत में लिया था. सीआईएसएफ की शिकायत पर पर्यटकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. बाद में पुलिस ने ताज परिसर में नमाज पढ़ने वालों को गिरफ्तार किया था.
ये हैं ताजमहल में नमाज पढ़ने के नियम :
ताजमहल में नमाज पढ़ने पर रोक है. ताजमहल में शुक्रवार के दिन ही शाही मस्जिद में नमाज होती है. नमाज में ताजगंज के लोग ही शामिल होते हैं. इसके साथ ही ईद पर भी ताजमहल में नमाज अदा की जाती है.
ताजमहल में रिवाल्वर लेकर पहुंचा पर्यटक :
सोमवार की शाम को लगभग 5:00 बजे फिरोजाबाद जिले से ताज का दीदार करने आए पर्यटक के पास रिवाल्वर बरामद हुई. रिवाल्वर लेकर ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक को चेकिंग के दौरान CISF के जवानों ने हिरासत में लेकर ताजगंज पुलिस को सौंप दिया. ताजगंज पुलिस रिवाल्वर लाने वाले पर्यटक से पूछताछ कर रही है.
ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि सीआईएसएफ(CISF) ने एक पर्यटक को सुपुर्द किया है. वह फिरोजाबाद का निवासी है, वह रिवाल्वर लेकर ताजमहल पर पहुंच गया था. पकड़े गए पर्यटक से रिवाल्वर का लाइसेंस मंगाया गया है, पूछताछ की जा रही है.