आगराः जिले की विधानसभा एत्मादपुर में लगातार तीन मौत के मामले में एसएसपी ने कड़ा रुख अपनाया है. लापरवाही करने वाले छलेसर चौकी इंचार्ज गौरव वर्मा, बीट सिपाही संदीप और सुमित ने घटनाक्रम को गंभीरता से नहीं लिया. लापरवाही बरतने पर तीनों को एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने रविवार देर रात निलंबित कर दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की आईं थीं अलग-अलग वजह
क्षेत्र में दो दिन में तीन लोगों की मौत हुई थी. ग्रामीणों के मुताबिक जहरीली शराब पीने से जमील निवासी अग्वार, जगत सिंह निवासी नगला तुलसी, कोमल सिंह निवासी नया बास की मौत हुई थी लेकिन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. इसमें दो की हार्टअटैक और एक की सांस नली में इंफेक्शन होने से मौत की बात सामने आई थी.
जांच में लापवाही आई सामने
भले ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण शराब नहीं थी लेकिन एसएसपी आगरा ने गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज गौरव वर्मा सहित दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया. जांच में पाया गया था कि ग्रामीणों ने कुछ शराब माफियाओं के नाम बताए थे लेकिन चौकी इंचार्ज ने गंभीरता से नहीं लिया.
तीन युवकों को लिया हिरासत में
पुलिस ने रविवार देर रात तीन युवकों को हिरासत में लिया है उनसे पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.