ETV Bharat / state

मकान गिराने गए मजदूरों पर गिरी दीवार, मौत - आगरा फतेहाबाद जर्जर मकान गिरा

यूपी के आगरा में एक जर्जर मकान को गिराने गए मजदूरों पर एक दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. मलबे में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई.

जर्जर मकान की दीवार गिरने से दबे चार मजदूर
जर्जर मकान की दीवार गिरने से दबे चार मजदूर
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 11:07 AM IST

आगरा: जिले के कस्बा फतेहाबाद में उस समय बड़ा हादसा हुआ, जब एक मकान को गिराते समय चार मजदूर मलबे में दब गए. दीवार गिरने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मलबे में दबने से एक की मौत हो गई और तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.


यह घटना जिले के कस्बा फतेहाबाद की है. गुरुवार की सुबह प्रदीप शर्मा पुत्र बनवारीलाल निवासी बाह रोड कस्बा फतेहाबाद अपने जर्जर मकान को गिरवा रहे थे, तभी अचानक मकान का अगला हिस्सा भरभरा कर सड़क पर गिर गया, जिसमें काम कर रहे मजदूर दब गए. मकान गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े और बचाव कार्य में जुट गए.

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज शरद त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जेसीबी मशीन मंगवाकर लगभग आधे घंटे बाद मजदूर देवजीत पुत्र मुरारीलाल, गणेशी पुत्र रविन्द्र निवासी पिन्नापुरा, अनिल उर्फ भोला पुत्र रामनिवास निवासी चाचीपुरा को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया. सतवीर पुत्र नन्हे उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी मल्लाह टोला कस्बा फतेहाबाद की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा गया है.


इसे भी पढ़ें-आगरा में भरभरा कर गिरा मकान, 10 घंटे रेस्क्यू के बाद निकाले गए शव

आपको बता दें कि पिछले साल आज ही के दिन (Aug 19, 2020) ताजनगरी आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र में सुबह गिरे तीन मंजिला मकान गिर गया था. अंदर दबे हुए परिवार को 10 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृत अवस्था में निकाला गया था. मलबे में मकान स्वामी शारिक, पत्नी हज्जन और छह माह की बेटी के शवों के निकलने पर उनके परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया था.
इसे भी पढ़ें- मथुरा के 104 कॉलेजों में प्रवेश पर लगी रोक, जानें क्या है वजह...

आगरा: जिले के कस्बा फतेहाबाद में उस समय बड़ा हादसा हुआ, जब एक मकान को गिराते समय चार मजदूर मलबे में दब गए. दीवार गिरने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मलबे में दबने से एक की मौत हो गई और तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.


यह घटना जिले के कस्बा फतेहाबाद की है. गुरुवार की सुबह प्रदीप शर्मा पुत्र बनवारीलाल निवासी बाह रोड कस्बा फतेहाबाद अपने जर्जर मकान को गिरवा रहे थे, तभी अचानक मकान का अगला हिस्सा भरभरा कर सड़क पर गिर गया, जिसमें काम कर रहे मजदूर दब गए. मकान गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े और बचाव कार्य में जुट गए.

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज शरद त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जेसीबी मशीन मंगवाकर लगभग आधे घंटे बाद मजदूर देवजीत पुत्र मुरारीलाल, गणेशी पुत्र रविन्द्र निवासी पिन्नापुरा, अनिल उर्फ भोला पुत्र रामनिवास निवासी चाचीपुरा को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया. सतवीर पुत्र नन्हे उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी मल्लाह टोला कस्बा फतेहाबाद की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा गया है.


इसे भी पढ़ें-आगरा में भरभरा कर गिरा मकान, 10 घंटे रेस्क्यू के बाद निकाले गए शव

आपको बता दें कि पिछले साल आज ही के दिन (Aug 19, 2020) ताजनगरी आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र में सुबह गिरे तीन मंजिला मकान गिर गया था. अंदर दबे हुए परिवार को 10 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृत अवस्था में निकाला गया था. मलबे में मकान स्वामी शारिक, पत्नी हज्जन और छह माह की बेटी के शवों के निकलने पर उनके परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया था.
इसे भी पढ़ें- मथुरा के 104 कॉलेजों में प्रवेश पर लगी रोक, जानें क्या है वजह...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.