आगरा: जिले की तहसील फतेहाबाद क्षेत्र स्थित थाना डौकी क्षेत्र के कुंडोल स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में ट्रक और कार की चपेट में आया साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से उपचार के लिए आगरा जिला अस्पताल में भेजा गया है.
जानिए पूरी खबर
थाना डौकी क्षेत्र के कुंडोल स्थित पेट्रोल पंप से एक कार पेट्रोल भरवाकर जैसे ही सड़क पर पहुंची, इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने राहगीरों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ फतेहाबाद वीएस वीर कुमार, एसपी पूर्वी के.वेंकट अशोक पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.