आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गट्टपुरा गांव के पास लखनऊ की ओर से आगरा की तरफ आ रही कार ने किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद विकास जायसवाल ने बताया कि एक कार से राम मोहन दीक्षित हरदोई जिले के शाहाबाद से कालंदी विहार, आगरा में रहने वाले अपने अधिवक्ता बहनोई केके मिश्रा से मिलने के लिए आ रहे थे. तभी थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गट्टपुरा गांव के पास अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई, जिसमें एक महिला सहित दो पुरुषों की मौके पर मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल भेजा गया है.
सड़क हादसे में राम मोहन दीक्षित, उनकी पत्नी पुष्पा देवी पत्नी राम मोहन दीक्षित और सीतापुर के रहने वाले उनके चालक रामू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुष्पक दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया.
गाड़ी काटकर शवों को निकाला गया बाहर
कार और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में बैठे लोग अंदर ही फंस गए. वहीं सूचना पाकर पहुंची थाना फतेहाबाद पुलिस और यूपीडा के अधिकारियों ने मृतकों को कार को काटकर बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: आगरा में मिले 41 कोरोना संक्रमित मरीज, एक की मौत
परिवार में मचा कोहराम
सड़क हादसे में पति-पत्नी और एक अन्य युवक की मौत के बाद जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. सभी परिजनों का हादसे के बाद से ही रो-रोकर बुरा हाल है.