आगरा: सैंया थाना क्षेत्र में बड़े बेटे की हत्या के आरोपी पिता और दो अन्य बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर पूरे परिवार ने मिलकर बड़े बेटे नेपाल सिंह की हत्या कर दी थी. इसके बाद देर रात को चोरी-छिपके दाह संस्कार करने श्मशान पहुंच गए थे. मृतक के ससुर ने पुलिस को मामले की तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, मामला थाना सैंया थाना क्षेत्र के नगला छारी गांव का है. यहां के निवासी मवासीलाल के तीन बेटे नेपाल सिंह(32), सोनू, रिंकू और एक बेटी यशोदा है. नेपाल की शादी करीब 11 साल पहले रूबी के साथ हुई थी, उसके कोई संतान नहीं थी. वह अपने परिवार से अलग रहकर, मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चला रहा था. मृतक के ससुर लाल सिंह की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मवासीलाल ने कुछ दिनों पहले 6 लाख रुपये में जमीन बेची थी. पूरा परिवार जमीन बिक्री के रुपयों से बड़े बेटे नेपाल को हिस्सा देने के लिए राजी नहीं था.
इसको लेकर बीते 14 जुलाई गुरुवार की शाम तीनों भाइयों में आपस में झगड़ा हो गया. झगड़े में मां-बाप और बहन ने भी छोटे भाइयों सोनू और रिंकू का पक्ष लिया. इस झगड़े के बाद मृतक के ससुर लाल सिंह को फोन किया गया कि नेपाल की अचानक से मौत हो गई है. वो शव को दाह संस्कार करने जा रहे हैं. मृतक नेपाल की पत्नी रूबी भी मायके में ही थी. इस दौरान लाल सिंह को शक हो गया.
इसके बाद देर रात करीब 1 बजे बरहन थाना क्षेत्र के कुरावा गांव निवासी लाल सिंह ने 112 कंट्रोल रूम को युवक के हत्या की सूचना दी. लाल सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय नेपाल सिंह की उसके परिवार वालों ने हत्या कर शव को जला रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देखकर श्मशान घाट पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए. उस दिन पुलिस ने जलती चिता से अधजले शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
यह भी पढ़ें- बेटे की हत्या कर रात को दाह संस्कार करने लगा परिवार, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव
इस मामले में लाल सिंह ने मृतक के पिता मवासीलाल, मां मीरा देवी और भाई सोनू, रिंकू समेत बहन यशोदा के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. हत्या के बाद से ही सभी आरोपी घर में ताला डालकर फरार चल रहे थे. इधर पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी.
बीते रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तेहरा चौराहे के पास से हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें पिता मवासीलाल समेत दो छोटे बेटे सोनू और रिंकू शामिल हैं. पूछताछ में मवासीलाल ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने जो जमीन बेची थी, उससे मिली रकम से हिस्सा बड़े भाई को न देने की सलाह दोनों छोटे बेटों ने दी थी. इसको लेकर कई दिनों से झगड़ा चल रहा था. झगड़े के कारण ही नेपाल की पत्नी रूबी अपने मायके चली गई. झगड़ा बढ़ जाने पर उन्होंने नेपाल सिंह को ठिकाने लगा दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप