आगरा : जिले में होली त्योहार की शाम को पति के सामने गैंगरेप और लूट के मामले में गुरुवार को पुलिस ने बीस हजार के तीसरे आरोपित मोनू पुत्र कमल प्रकाश निवासी शहादरा को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पहले दो आरोपी गौरी राजपूत उर्फ गौरी शंकर, और योगेश को पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है.
क्या था पूरा मामलाविधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर स्थिति झरना नाले की समीप जंगल में 29 मार्च की शाम को मोटरसाइकिल से मायके जा रही नवविवाहिता को बुलेट सवार तीन बदमाशों ने अपना शिकार बनाया था. बदमाशों ने महिला के साथ गैंगरेप किया साथ ही फोटो और वीडियो भी बनाए थे. बदमाश नकदी व सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे. मीडिया के संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी गौरी शंकर, मोनू, और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मुख्तार, बांदा जेल से लेकर चारो तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बुधवार को पहला आरोपित हुआ था गिरफ्तार
29 मार्च की शाम 6:30 बजे यह घटना हुई थी. उसके बाद नवविवाहिता शिकायत करने के लिए पुलिस चौकी छलेसर पहुंची थी. बड़ी बात यह रही कि पुलिस ने कई घंटे पूछताछ करने के बाद भी अभियोग पंजीकृत नहीं किया था. मामला एसएससी के संज्ञान में आने के बाद अभियोग पंजीकृत हुआ था. पिछले बुधवार को पहले आरोपी गौरी गौरी शंकर और योगेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गौरी शंकर से पूछताछ में अज्ञात बदमाश योगेश का नाम प्रकाश में आया था. वहीं मंगलवार को तीसरे आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी देहात आगरा सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि तीसरे आरोपी बीस हजार के इनामी मोनू को यमुना एक्सप्रेस के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है. मोनू से 720 रुपए, लूटे हुए आभूषण तथा एक मोबाइल जिससे वीडियो व फोटो बनाए गए थे वह बरामद कर लिया गया है.