आगरा: जिले के कस्बा शमसाबाद के फतेहाबाद मार्ग स्थित पुराना बस स्टैंड के पास सर्राफा की दुकान को विगत रात चोरों ने निशाना बनाया. इसके बाद चोर सर्राफा की दुकान से लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे दुकान खोलने पर सराफा व्यापारी अखिलेश जैन को घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गए हैं.
सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए चोर
- कस्बा शमसाबाद के फतेहाबाद रोड स्थित पुराने बस स्टैंड के पास का मामला है.
- दुकान की छत का जंगला काटकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया था.
- दुकान में घुसकर चोर सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए.
- पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
घटना के खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं. टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं . तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-प्रमोद कुमार, एसपी