आगरा: जैतपुर कस्बे में कचौरा मार्ग स्थित गल्ला व्यापारी के बैग में रखें 2 लाख 75 हजार रुपये पर एक बच्चा चोर ने हाथ साफ कर दिया. बैग न मिलने से परेशान व्यापारी ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पता किया तो बच्चा चोर कैमरे में बैग चोरी करते हुए दिखाई दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
कस्बा जैतपुर में व्यापारियों के साथ वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार देर शाम दुकान बंद करके घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर नकदी और गहने से भरा बैग लूटने का प्रयास किया था. व्यापारी ने बदमाशों से हाथापाई कर भागकर गहने और नकदी से भरा बैग लूटने से बचाया था. व्यापारियों को एकत्रित होता देख बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए थे.
10 साल के बच्चे ने की वारदात
वहीं कस्बा जैतपुर में ही गल्ला व्यापारी के साथ बुधवार को एक और घटना घट गई. कचौरा रोड स्थित राम गोविंद पाठक की गल्ले की दुकान है. बुधवार को राम गोविंद पाठक गल्ला बेचकर आए हुए थे. उन्होंने रुपये से भरा बैग अपनी दुकान पर रख दिया. इसमें करीब 2 लाख 75 हजार रुपये रखे हुए थे. व्यापारी फोन पर बात कर रहा थे. इसी दौरान 10 वर्षीय बच्चा आया और रुपये से भरे बैग को उठाकर भाग गया.
बैग न पाकर व्यापारी परेशान हो गया. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा गया तो बच्चा बैग को चोरी करते हुए दिखाई दिया. पीड़ित व्यापारी द्वारा तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बच्चे की तलाश में पुलिस जुट गई है. पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
घटनाओं से व्यापारियों में दहशत
कस्बा जैतपुर में लगातार दो घटना सामने आने से व्यापारियों में दहशत बढ़ गई है. वहीं पुलिस ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए व्यापारियों को आश्वासन दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान कर अपराधियों को जल्द पकड़ने की बात कही है.