ETV Bharat / state

नए साल के सात बदलाव, अब आधार कार्ड में संशोधन कराने पर देने होंगे रुपये, पार्सल भेजना भी होगा महंगा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 8:59 AM IST

आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है. लोग अपने सपनों को साकार करने के लिए कई तरह के संकल्प ले रहे हैं. इसी कड़ी में नए साल में कई नियमों में भी बदलाव (new year 2024 updates) हो चुका है. इनके बारे में जानना बेहद जरूरी है.

े्पप
प्प

आगरा : साल 2023 के खत्म होने के बाद अब नया साल 2024 आ चुका है. नए साल में कई बदलाव भी हो रहे हैं. इसका असर लोगों की जेब पर भी पड़ेगा. बीते साल तक ये काम फ्री में हो जाते थे. मगर, अब नए साल में इन कामों को करवाने के लिए कीमत चुकानी होगी. व्यक्तिगत आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों को अब वित्तीय वर्ष 2022-23 की अवधि का रिटर्न दाखिल करने का अवसर नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं नए साल में होने वाले सात बदलावों के बारे में...

यूपीआई आईडी होगी बंद : बता दें कि यूपीआई आईडी को लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक बैंक, गूगल पे समेत अन्य की उन यूपीआई आईडी को हटा दिया जाएगा, जिनके जरिए एक साल या उससे अधिक समय से कोई लेन-देन नहीं किया गया गया है. एक जनवरी-2024 से यह प्रक्रिया शुरू होगी.

आधार कार्ड अपडेट करने पर लगेंगे 50 रुपये : यदि कोई अपने आधार में ऑनलाइन बदलाव कराना चाहत है तो फ्री अपडेट की अवधि खत्म हो चुकी है. आज ( एक जनवरी-2024) से आधार में किसी भी बदलाव के लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. बड़ी संख्या में लोग इस प्रक्रिया के लिए आवेदन करते हैं.

बैंक लॉकर शुल्क और बढ़ेगा : बैंक लॉकर एग्रीमेंट की मियाद पूरी हो चुकी है. इस बात की संभावना है कि, एक जनवरी-2024 से बैंक लॉकर को फ्रीज कर सकते हैं. तय प्रक्रिया के बाद ही लॉकर होल्डर को ऑपरेट करने का अवसर दिया जाएगा. अन्य प्रकार का शुल्क भी लगाया जा सकता है.

कारें होगीं महंगी : विभिन्न कारणों से मारुति सुजुकी, हुंडई सहित अन्य दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां एक जनवरी-2024 से अपनी कारों के विभिन्न मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करने जा रहीं हैं. दामों में प्रस्तावित यह वृद्धि मॉडल के अनुसार दस हजार रुपये से अधिक तक हो सकती है.

बीमा पॉलिसी में ये होंगे बदलाव : बीमा पॉलिसी धारकों को तकनीकी, कानूनी बारीकियों को समझने और पॉलिसी की शर्तों को बेहतर ढंग से समझाने के लिए बीमा कंपनियों को एक जनवरी-2024 से निर्धारित प्रारूप में पॉलिसी की विशेषताएं बतानी होंगी. बीमा नियामक ने कस्टमर इंफॉर्मेशन शीट को बदला है.

पार्सल भी महंगा होगा : कई निजी कंपनियों ने अपने लॉजिस्टिक दरों को संशोधित किया है. यह एक जनवरी-2024 से लागू हो रही है. एक कंपनी ने सात फीसदी तक की वृद्धि की बात कही गई है. इससे संबंधित ग्राहकों की जेब पर अच्छा खासा असर देखने को मिलेगा.

डिजिटल केवाईसी पर जोर : देश में नई सिम खरीदने के लिए केवाईसी प्रक्रिया में कागजी कार्रवाई खत्म करने की प्रक्रिया चल रही है. एक जनवरी-2024 से अब विभाग डिजिटल केवाईसी की प्रक्रिया अपनाने जा रहा है. हालांकि यह प्रक्रिया कुछ कंपनियों द्वारा पहले से अपनाई जा रही.

यह भी पढ़ें : मौत का लाइव VIDEO : बीच सड़क पर स्टंट करते समय पलटा ट्रैक्टर, पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत

आगरा : साल 2023 के खत्म होने के बाद अब नया साल 2024 आ चुका है. नए साल में कई बदलाव भी हो रहे हैं. इसका असर लोगों की जेब पर भी पड़ेगा. बीते साल तक ये काम फ्री में हो जाते थे. मगर, अब नए साल में इन कामों को करवाने के लिए कीमत चुकानी होगी. व्यक्तिगत आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों को अब वित्तीय वर्ष 2022-23 की अवधि का रिटर्न दाखिल करने का अवसर नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं नए साल में होने वाले सात बदलावों के बारे में...

यूपीआई आईडी होगी बंद : बता दें कि यूपीआई आईडी को लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक बैंक, गूगल पे समेत अन्य की उन यूपीआई आईडी को हटा दिया जाएगा, जिनके जरिए एक साल या उससे अधिक समय से कोई लेन-देन नहीं किया गया गया है. एक जनवरी-2024 से यह प्रक्रिया शुरू होगी.

आधार कार्ड अपडेट करने पर लगेंगे 50 रुपये : यदि कोई अपने आधार में ऑनलाइन बदलाव कराना चाहत है तो फ्री अपडेट की अवधि खत्म हो चुकी है. आज ( एक जनवरी-2024) से आधार में किसी भी बदलाव के लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. बड़ी संख्या में लोग इस प्रक्रिया के लिए आवेदन करते हैं.

बैंक लॉकर शुल्क और बढ़ेगा : बैंक लॉकर एग्रीमेंट की मियाद पूरी हो चुकी है. इस बात की संभावना है कि, एक जनवरी-2024 से बैंक लॉकर को फ्रीज कर सकते हैं. तय प्रक्रिया के बाद ही लॉकर होल्डर को ऑपरेट करने का अवसर दिया जाएगा. अन्य प्रकार का शुल्क भी लगाया जा सकता है.

कारें होगीं महंगी : विभिन्न कारणों से मारुति सुजुकी, हुंडई सहित अन्य दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां एक जनवरी-2024 से अपनी कारों के विभिन्न मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करने जा रहीं हैं. दामों में प्रस्तावित यह वृद्धि मॉडल के अनुसार दस हजार रुपये से अधिक तक हो सकती है.

बीमा पॉलिसी में ये होंगे बदलाव : बीमा पॉलिसी धारकों को तकनीकी, कानूनी बारीकियों को समझने और पॉलिसी की शर्तों को बेहतर ढंग से समझाने के लिए बीमा कंपनियों को एक जनवरी-2024 से निर्धारित प्रारूप में पॉलिसी की विशेषताएं बतानी होंगी. बीमा नियामक ने कस्टमर इंफॉर्मेशन शीट को बदला है.

पार्सल भी महंगा होगा : कई निजी कंपनियों ने अपने लॉजिस्टिक दरों को संशोधित किया है. यह एक जनवरी-2024 से लागू हो रही है. एक कंपनी ने सात फीसदी तक की वृद्धि की बात कही गई है. इससे संबंधित ग्राहकों की जेब पर अच्छा खासा असर देखने को मिलेगा.

डिजिटल केवाईसी पर जोर : देश में नई सिम खरीदने के लिए केवाईसी प्रक्रिया में कागजी कार्रवाई खत्म करने की प्रक्रिया चल रही है. एक जनवरी-2024 से अब विभाग डिजिटल केवाईसी की प्रक्रिया अपनाने जा रहा है. हालांकि यह प्रक्रिया कुछ कंपनियों द्वारा पहले से अपनाई जा रही.

यह भी पढ़ें : मौत का लाइव VIDEO : बीच सड़क पर स्टंट करते समय पलटा ट्रैक्टर, पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.