ETV Bharat / state

आगरा के इन प्रत्याशियों को मिली नोटा से मात - ताजनगरी आगरा

ताजनगरी आगरा की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है. इस बीच आगरा में चौंकाने वाली बात यह रही कि यहां पर बिना चुनावी खर्चे के नोटा का भी लोगों ने जमकर बटन दबाया. यही वजह रही कि नोटा ने आगरा में निर्दलीय और छोटे ​दलों के प्रत्याशियों के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को मात दे दी.

agra news, up congress news, up news  Agra latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election Results 2022  Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath  up election news in hindi  UP Assembly Election Results  UP Election Results  आगरा के इन प्रत्याशियों को मिली नोटा से मात  These candidates of Agra  Agra got defeated by NOTA  ताजनगरी आगरा  आगरा दक्षिण विधानसभा
agra news, up congress news, up news Agra latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election Results 2022 Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up election news in hindi UP Assembly Election Results UP Election Results आगरा के इन प्रत्याशियों को मिली नोटा से मात These candidates of Agra Agra got defeated by NOTA ताजनगरी आगरा आगरा दक्षिण विधानसभा
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 1:47 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है. इस बीच आगरा में चौंकाने वाली बात यह रही कि यहां पर बिना चुनावी खर्चे के नोटा का भी लोगों ने जमकर बटन दबाया. यही वजह रही कि नोटा ने आगरा में निर्दलीय और छोटे ​दलों के प्रत्याशियों के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को मात दे दी. यदि हम आंकड़ों की बात करें तो आगरा की सभी नौ विधानसभा में 14339 वोट नोटा को​ मिले. जिसमें सबसे ज्यादा 2472 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. बसे कम जिले में नोटा का बटन आगरा दक्षिण विधानसभा में मतदाताओं ने दबाया.

एत्मादपुर में नोटा से हारी कांग्रेस की शिवानी देवी

एत्मादपुर विधानसभा में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के डॉ. धर्मपाल सिंह चुनाव जीते हैं. वहीं, यहां नोटो को कुल 1891 वोट मिले. विधानसभा में 11 ऐसे प्रत्याशी रहे जिन्हें नोटा से भी कम मत मिले. जिसमें कांग्रेस की शिवानी देवी और आप के सुमित सिंह भी शामिल हैं. शिवानी देवी बघेल को 1320 वोट और सुमित सिंह को 272 वोट ही मिले.

फतेहपुर सीकरी में नोटा से हारे आठ

फतेहपुर सीकरी विधानसभा में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल चुनाव जीते हैं. फतेहपुर सीकरी में नोटा को 1620 वोट मिले. इस विधानसभा में आठ प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए. फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस के प्रत्याशी हेमंत चाहर को 1182 वोट ही मिले. जो नोटा से भी कम हैं.

इसे भी पढ़ें - जीत नहीं तो एक तिहाई सीट ही सही, अखिलेश यादव ने किया जनता को धन्यवाद

फतेहाबाद में नोटा से हारे कांग्रेस प्रत्याशी

फतेहाबाद विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के छोटेलाल वर्मा चुनाव जीते हैं. फतेहाबाद में नोटा को 2472 वोट मिले. इस विधानसभा में 11 प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए. जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद और आप के पुरुषोत्तम दास फौजी भाई भी शामिल हैं. होतम सिंह निषाद को 683 वोट और पुरुषोत्तम दास फौजी भाई को 250 वोट ही मिले.

बाह में नोटा से हारे 14 प्रत्याशी

बाह विधानसभा में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा की रानी पक्षालिका सिंह दूसरी बार विधायक बनी हैं. बाह में नोटा को 1837 वोट मिले. इस विधानसभा में 11 प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए. जिसमें कांग्रेस की मनोज दीक्षित और आप के नीरज कुमार भी शामिल हैं. मनोज दीक्षित को 1229 वोट और नीरज कुमार को 959 वोट ही मिले.

आगरा छावनी में नोटा से छह प्रत्याशी

आगरा की छावनी विधानसभा में दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के डॉ. जीएस धर्मेश दूसरी बार विधाायक बने हैं. आगरा छावनी में नोटा को 1420 वोट मिले. इस विधानसभा में छह प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए. जिसमें आप के प्रेम सिंह भी शामिल हैं. आप के प्रेम सिंह को 1125 वोट ही मिले.

आगरा दक्षिण में नोटा से हारे पांच प्रत्याशी

आगरा की दक्षिण विधानसभा में दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के योगेंद्र उपाध्याय तीसरी बार विधाायक बने हैं. आगरा दक्षिण में नोटा को 949 वोट मिले. इस विधानसभा में पांच प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए.

आगरा उत्तर में नोटा से हारे आठ प्रत्याशी

आगरा उत्तर विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के पुरुषोत्तम खंडेलवाल दूसरी बार विधाायक बने हैं. आगरा उत्तर में नोटा को 1608 वोट मिले. इस विधानसभा में आठ प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए.

आगरा ग्रामीण में नोटा से हारे चार प्रत्याशी

आगरा ग्रामीण विधानसभा में नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य विधाायक बनी हैं. आगरा ग्रामीण में नोटा को 1211 वोट मिले. इस विधानसभा में चार प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए.

खेरागढ़ में नोटा से हारे 13 प्रत्याशी

खेरागढ़ विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के भगवान सिंह कुशवाह चुनाव जीते हैं. खेरागढ़ में नोटा को 1331 वोट मिले. इस विधानसभा में नौ प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए. जिसमें आप के बनवारी लाल भी शामिल हैं. बनवारी लाल को 384 वोट ही मिले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: ताजनगरी आगरा की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है. इस बीच आगरा में चौंकाने वाली बात यह रही कि यहां पर बिना चुनावी खर्चे के नोटा का भी लोगों ने जमकर बटन दबाया. यही वजह रही कि नोटा ने आगरा में निर्दलीय और छोटे ​दलों के प्रत्याशियों के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को मात दे दी. यदि हम आंकड़ों की बात करें तो आगरा की सभी नौ विधानसभा में 14339 वोट नोटा को​ मिले. जिसमें सबसे ज्यादा 2472 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. बसे कम जिले में नोटा का बटन आगरा दक्षिण विधानसभा में मतदाताओं ने दबाया.

एत्मादपुर में नोटा से हारी कांग्रेस की शिवानी देवी

एत्मादपुर विधानसभा में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के डॉ. धर्मपाल सिंह चुनाव जीते हैं. वहीं, यहां नोटो को कुल 1891 वोट मिले. विधानसभा में 11 ऐसे प्रत्याशी रहे जिन्हें नोटा से भी कम मत मिले. जिसमें कांग्रेस की शिवानी देवी और आप के सुमित सिंह भी शामिल हैं. शिवानी देवी बघेल को 1320 वोट और सुमित सिंह को 272 वोट ही मिले.

फतेहपुर सीकरी में नोटा से हारे आठ

फतेहपुर सीकरी विधानसभा में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल चुनाव जीते हैं. फतेहपुर सीकरी में नोटा को 1620 वोट मिले. इस विधानसभा में आठ प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए. फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस के प्रत्याशी हेमंत चाहर को 1182 वोट ही मिले. जो नोटा से भी कम हैं.

इसे भी पढ़ें - जीत नहीं तो एक तिहाई सीट ही सही, अखिलेश यादव ने किया जनता को धन्यवाद

फतेहाबाद में नोटा से हारे कांग्रेस प्रत्याशी

फतेहाबाद विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के छोटेलाल वर्मा चुनाव जीते हैं. फतेहाबाद में नोटा को 2472 वोट मिले. इस विधानसभा में 11 प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए. जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद और आप के पुरुषोत्तम दास फौजी भाई भी शामिल हैं. होतम सिंह निषाद को 683 वोट और पुरुषोत्तम दास फौजी भाई को 250 वोट ही मिले.

बाह में नोटा से हारे 14 प्रत्याशी

बाह विधानसभा में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा की रानी पक्षालिका सिंह दूसरी बार विधायक बनी हैं. बाह में नोटा को 1837 वोट मिले. इस विधानसभा में 11 प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए. जिसमें कांग्रेस की मनोज दीक्षित और आप के नीरज कुमार भी शामिल हैं. मनोज दीक्षित को 1229 वोट और नीरज कुमार को 959 वोट ही मिले.

आगरा छावनी में नोटा से छह प्रत्याशी

आगरा की छावनी विधानसभा में दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के डॉ. जीएस धर्मेश दूसरी बार विधाायक बने हैं. आगरा छावनी में नोटा को 1420 वोट मिले. इस विधानसभा में छह प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए. जिसमें आप के प्रेम सिंह भी शामिल हैं. आप के प्रेम सिंह को 1125 वोट ही मिले.

आगरा दक्षिण में नोटा से हारे पांच प्रत्याशी

आगरा की दक्षिण विधानसभा में दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के योगेंद्र उपाध्याय तीसरी बार विधाायक बने हैं. आगरा दक्षिण में नोटा को 949 वोट मिले. इस विधानसभा में पांच प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए.

आगरा उत्तर में नोटा से हारे आठ प्रत्याशी

आगरा उत्तर विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के पुरुषोत्तम खंडेलवाल दूसरी बार विधाायक बने हैं. आगरा उत्तर में नोटा को 1608 वोट मिले. इस विधानसभा में आठ प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए.

आगरा ग्रामीण में नोटा से हारे चार प्रत्याशी

आगरा ग्रामीण विधानसभा में नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य विधाायक बनी हैं. आगरा ग्रामीण में नोटा को 1211 वोट मिले. इस विधानसभा में चार प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए.

खेरागढ़ में नोटा से हारे 13 प्रत्याशी

खेरागढ़ विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. यहां से भाजपा के भगवान सिंह कुशवाह चुनाव जीते हैं. खेरागढ़ में नोटा को 1331 वोट मिले. इस विधानसभा में नौ प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट ला पाए. जिसमें आप के बनवारी लाल भी शामिल हैं. बनवारी लाल को 384 वोट ही मिले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.