आगरा : जिले के सदर इलाके के मधु नगर चौराहे पर शुक्रवार की सुबह एक पंचर की दुकान में कंप्रेशर और सिलेंडर फटने से आग लग गई. तेज धमाके के कारण लोग सहम गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.
शहर के थाना सदर बाजार स्थित मधु नगर चौराहे पर पंचर की दुकान है. इसमें कंप्रेशर और गैस सिलेंडर रखा हुआ था. शुक्रवार की सुबह अचानक कंप्रेशर और सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. इससे दुकान में आग लग गई. इसके बाद आसपास की लकड़ी की अस्थायी दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. थाना सदर बाजार प्रभारी नीरज कुमार का कहना हैं कि सुबह 9:30 बजे पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी. तत्काल पुलिस ने कण्ट्रोल रूम को सूचित कर फायर ब्रिगेड को बुलवाया. कंप्रेशर और गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की संभावना हैं.
किस-किस की दुकान और खोखों में आग लगी है, इसकी जानकारी पुलिस अभी जुटाने में लगी हुई है. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने एहतियातन अन्य दुकानों को भी खाली करा लिया था. लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें दुकानों में आग लगी हुई नजर आ रही है, फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : परिजनों से नाराज युवती ने कुएं में लगाई छलांग, उपचार के दौरान मौत