आगरा: ताज नगरी में कोरोना के ठीक 2 साल बाद 'द आगरा ताज कार रैली' का आयोजन 29 अप्रैल से एक मई तक किया जाएगा. इसका आयोजन जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश पर्यटन और मोटर स्पोर्ट्स क्लब आगरा के तत्वाधान में किया जा रहा है. इस कार रैली का उद्देश्य ताजनगरी के बारे में लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना है. इस रैली में देश के कोने-कोने से लोग प्रतिभाग करने आएंगे जबकि प्रोफेशन का कैटेगरी में टोटल प्राइस मनी ₹200,000 रखा गया है जो कि विभिन्न कैटेगरी में बांटा जाएगा.
मोटर स्पोर्ट्स क्लब के सेक्रेटरी प्रशांत जैन ने बताया कि अधिकांश लोगों को पता है कि आगरा ताजमहल के लिए प्रसिद्ध है. कम ही लोग जानते हैं कि आगरा में पर्यटकों की दृष्टि से बहुत सारी जगहें हैं जिन्हें जानना भी जरूरी है. इसलिए इस 'द आगरा ताज कार रैली' का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सातवीं बार आगरा में इसका आयोजन होगा और अब तक 30 से 35 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- रोडवेज बस में जहर खुरानी गैंग का शिकार हुआ युवक, मचा हड़कंप
29 अप्रैल से शुरू होने वाली 'द आगरा ताज कार रैली' एक मई तक चलेगी. इन 3 दिनों तक आगरा, फतेहपुर सिकरी, बलदेव, हाथरस, फतेहाबाद रूट को कवर किया जाएगा. खास बात यह है कि इस कार रैली में स्पीड को बिल्कुल भी महत्व नहीं दिया गया है बल्कि सिर्फ और सिर्फ अच्छे से बैलेंस, अपनी टीम अपनी गाड़ी को सेफ्टी के साथ सही पड़ाव तक पहुंचाना और इसी के आधार पर विनर घोषित भी किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में प्राइज डिसटीब्यूशन के लिए रैली कर्ता मूसा शरीफ आएंगे जो कि 30 वर्षों से मोटर स्पोर्ट्स में हिस्सा ले रहे हैं और 7 बार के नेशनल चैंपियन विनर भी रहे हैं. देश विदेश में उन्होंने कई कार रैलियों को भी जीता है. साथ ही गेस्ट ऑफ ऑनर गरिमा अवतार को बुलाया जा रहा है जो कि एक्सट्रीम रैली ड्राइवर है जिन्हें ईटी ब्रांड की क्वालिटी बेस्ट ऑटो इनफ्लुएंस 2022 का अवार्ड भी मिल चुका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप