आगरा: जिलें के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में जीजा ने अपने दस साल के साले की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना का पर्दाफाश सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हुआ है. पुलिस के अनुसार आरोपी जीजा ने अपनी सास द्वारा पत्नी का अबॉर्शन करवा देने के बाद दुश्मनी निकालने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी में रेहान आखिरी बार अपने जीजा गुड्डू के साथ ऑटो में जाता हुआ नजर आया था. पुलिस ने मासूम के शव को दिल्ली से बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- रमेश यादव हत्याकांड: परिजनों के हंगामे के बाद एसआई पर मुकदमा दर्ज
जीजा ने ली अपने ही दस साल के साले की जान
- मामला आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का है.
- आरोपी गुड्डू की सास ने पत्नी का गर्भपात करवा दिया था.
- इसके बाद आरोपी गुड्डू ने अपनी ही सास से बदला लेने की ठान ली थी.
- सास से बदला लेने के लिए आरोपी ने 10 साल के साले रेहान को बहला-फुसला कर दिल्ली ले गया.
- इसके बाद आरोपी जीजा ने यमुना के किनारे रेहान की गला दबाकर हत्या कर दी.
- हत्या कर शव को यमुना नदी में ठिकाने लगा दिया.
- बच्चे के गायब होने पर परिजनों ने 9 अक्टूबर को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया.
- पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला और कत्ल से जुड़ा सुराग मिल गया.
- सीसीटीवी में रेहान अपने सगे जीजा गुड्डू के साथ आखिरी बार ऑटो में जाता हुआ नजर आया.
आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-बबलू कुमार,एसएसपी