ETV Bharat / state

रेगिस्तान को भी मात दे रहा आगरा में तापमान, UP के TOP 5 गर्म शहरों में अव्वल - Temperature in Agra

देशभर में राजस्‍थान जैसे गर्म माने जाने वाले राज्‍य को भी आगरा का तापमान पीछे छोड़ चुका है और अबकी गर्मी के मामले में आगरा पूरे देश में दूसरे स्थान पर है. राजस्‍थान के चुरू अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं, आगरा में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

AGRA latest news  etv bharat up news  रेगिस्तीन को भी मात  आगरा में तापमान  UP के TOP 5 गर्म शहर  TOP 5 गर्म शहरों में अव्वल  राजस्‍थान के चुरू  Agra is beating even the desert  top 5 hot cities of UP  Temperature in Agra  weather update news
AGRA latest news etv bharat up news रेगिस्तीन को भी मात आगरा में तापमान UP के TOP 5 गर्म शहर TOP 5 गर्म शहरों में अव्वल राजस्‍थान के चुरू Agra is beating even the desert top 5 hot cities of UP Temperature in Agra weather update news
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Mar 30, 2022, 11:42 AM IST

आगरा: देशभर में राजस्‍थान जैसे गर्म माने जाने वाले राज्‍य को भी आगरा का तापमान पीछे छोड़ चुका है और अबकी गर्मी के मामले में आगरा पूरे देश में दूसरे स्थान पर है. राजस्‍थान के चुरू अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं, आगरा में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बात अगर रेगिस्तानी शहर बीकानेर, बाड़मेर और अन्य जिलों की करें तो आगरा इनसे भी अधिक तप रहा है. इतना ही नहीं आगरा में मंगलवार को गर्मी ने यहां 18 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. साथ ही मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है कि चार अप्रैल तक आगरा समेत यूपी के अन्य जिलों में लू चलेगी.

बता दें कि यूपी समेत समूचा उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मार्च की गर्मी मई-जून का अहसास करा रही है. मंगलवार को आगरा का तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 42.4 डिग्री रहा. आगरा प्रदेश का सबसे गर्म और देश का दूसरा गर्म शहर रहा है. वहीं, इससे पहले मार्च 2004 में आगरा का तापमान 42.3 सेल्सियस दर्ज किया गया था.

UP के TOP 5 गर्म शहरों में अव्वल
UP के TOP 5 गर्म शहरों में अव्वल
रेगिस्तीनी इलाकों का तापमान
रेगिस्तीनी इलाकों का तापमान
आगरा में पिछले सात दिनों का तापमान
आगरा में पिछले सात दिनों का तापमान

इसे भी पढ़ें - उफ! ये गर्मी, आसमान से बरस रहे शोले, मार्च में क्यों बिगड़ा मौसम का मूड?

मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च माह में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से यूपी बेहाल हैं. अगले दस दिनों तक गर्मी और लू के थपेड़े खूब सताएंगे. सुबह दस बजे के बाद से ही शरीर को झुलसाने वाली गर्म हवाएं चल रही हैं. तापमान बढ़ने की वजह पाकिस्तान से राजस्थान के रास्ते यूपी में आ रही गर्म हवाएं हैं. जिनसे कारण हर दिन पारा चढ़ रहा है. राजस्‍थान के रेगिस्‍तानी इलाके भी तापमान के मामले में आगरा से पीछे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में लगातार सर्वाधिक गर्म के रूप में आगरा का नाम दर्ज हो रहा है. इस पूरे हफ्ते लू चलने की आशंका जताई जा रही है.

1982 के बाद पड़ी ऐसी गर्मी: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग 1982 में अस्तित्‍व में आया था. तब से लेकर अब तक मार्च के महीने में पहली बार ऐसी गर्मी देखने को मिल रही है. 130 साल का रिकॉर्ड आगरा में सोमवार को टूट चुका था. मंगलवार को पारा उससे भी बढ़कर 42.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी यही हाल रहेगा. शुक्रवार तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. चार अप्रैल तक लू चलने की आशंका है. इन दिनों दोपहर में ऐसा लग रहा है कि जैसे आसमान से अंगारे बरस रहे हों. वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्‍य से सात डिग्री अधिक और न्‍यूनतम सामान्‍य से पांच डिग्री अधिक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: देशभर में राजस्‍थान जैसे गर्म माने जाने वाले राज्‍य को भी आगरा का तापमान पीछे छोड़ चुका है और अबकी गर्मी के मामले में आगरा पूरे देश में दूसरे स्थान पर है. राजस्‍थान के चुरू अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं, आगरा में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बात अगर रेगिस्तानी शहर बीकानेर, बाड़मेर और अन्य जिलों की करें तो आगरा इनसे भी अधिक तप रहा है. इतना ही नहीं आगरा में मंगलवार को गर्मी ने यहां 18 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. साथ ही मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है कि चार अप्रैल तक आगरा समेत यूपी के अन्य जिलों में लू चलेगी.

बता दें कि यूपी समेत समूचा उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मार्च की गर्मी मई-जून का अहसास करा रही है. मंगलवार को आगरा का तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 42.4 डिग्री रहा. आगरा प्रदेश का सबसे गर्म और देश का दूसरा गर्म शहर रहा है. वहीं, इससे पहले मार्च 2004 में आगरा का तापमान 42.3 सेल्सियस दर्ज किया गया था.

UP के TOP 5 गर्म शहरों में अव्वल
UP के TOP 5 गर्म शहरों में अव्वल
रेगिस्तीनी इलाकों का तापमान
रेगिस्तीनी इलाकों का तापमान
आगरा में पिछले सात दिनों का तापमान
आगरा में पिछले सात दिनों का तापमान

इसे भी पढ़ें - उफ! ये गर्मी, आसमान से बरस रहे शोले, मार्च में क्यों बिगड़ा मौसम का मूड?

मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च माह में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से यूपी बेहाल हैं. अगले दस दिनों तक गर्मी और लू के थपेड़े खूब सताएंगे. सुबह दस बजे के बाद से ही शरीर को झुलसाने वाली गर्म हवाएं चल रही हैं. तापमान बढ़ने की वजह पाकिस्तान से राजस्थान के रास्ते यूपी में आ रही गर्म हवाएं हैं. जिनसे कारण हर दिन पारा चढ़ रहा है. राजस्‍थान के रेगिस्‍तानी इलाके भी तापमान के मामले में आगरा से पीछे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में लगातार सर्वाधिक गर्म के रूप में आगरा का नाम दर्ज हो रहा है. इस पूरे हफ्ते लू चलने की आशंका जताई जा रही है.

1982 के बाद पड़ी ऐसी गर्मी: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग 1982 में अस्तित्‍व में आया था. तब से लेकर अब तक मार्च के महीने में पहली बार ऐसी गर्मी देखने को मिल रही है. 130 साल का रिकॉर्ड आगरा में सोमवार को टूट चुका था. मंगलवार को पारा उससे भी बढ़कर 42.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी यही हाल रहेगा. शुक्रवार तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. चार अप्रैल तक लू चलने की आशंका है. इन दिनों दोपहर में ऐसा लग रहा है कि जैसे आसमान से अंगारे बरस रहे हों. वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्‍य से सात डिग्री अधिक और न्‍यूनतम सामान्‍य से पांच डिग्री अधिक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 30, 2022, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.