आगराः जिले के बाह थाना क्षेत्र अंतर्गत बटेश्वर तीर्थ धाम स्थित यमुना नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि किशोर अपने परिवार के साथ बटेश्वर तीर्थ धाम पर पूजा-अर्चना करने आया था.
एटा जिले के जलेसर में रहने वाला पीयूष शर्मा (15) बुधवार को अपने पिता संतोष शर्मा और मां रीता देवी सहित परिजनों के साथ खजुआपुरा बाह में शादी समारोह कार्यक्रम में भात देने के लिए जा रहा था. किशोर और परिजनों ने रिश्तेदारी में पहुंचने से पहले रास्ते में पड़ने वाले तीर्थ धाम बटेश्वर में भगवान भोले के दर्शन पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे. जहां दोपहर बाद माता-पिता और परिजन पूजा-अर्चना करने लगे. वहीं, पीयूष बटेश्वर के महादेव घाट पर यमुना नदी में स्नान करने लगा. स्नान करते समय अचानक पीयूष गहरे पानी में डूब गया. किशोर के यमुना नदी में डूबने से माता-पिता परिजनों सहित अन्य श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई.
पढ़ेंः दोस्तों के साथ वाटर पार्क में नहाने गया पाॅलिटेक्निक का छात्र डूबा, मौत
मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने यमुना नदी में छलांग लगाकर किशोर को खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं, किशोर के डूबने से माता-पिता होकर बेहोश हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी ली और स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर को यमुना नदी में खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने यमुना नदी से किशोर को मृत अवस्था में बाहर निकाला. पुलिस ने मृतक किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप