आगरा: आगरा जिले में अपनी अलग पहचान रखने वाला राष्ट्रीय इंटर कॉलेज इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. जहां ट्यूशन खोरी के चलते अध्यापक छात्रों को अपने-अपने जाल में फंसाने को लगे हुए हैं. वहीं क्लास 11 में पढ़ने वाली छात्राओं ने अंग्रेजी की शिक्षिका के सही से ना पढ़ाने का आरोप लगाते हुए कॉलेज प्रधानाचार्य को हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र दिया है. जिसके बाद शिकायती पत्र की जानकारी होने पर शिक्षिका आग बबूला हो गई और छात्राओं को पंजीकरण न करने की धमकी दे डाली.
अध्यापकों को दिया गया नोटिस-
- छात्रा की शिकायत को कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया था.
- एडीआईओएस जांच करने के लिए जब कॉलेज पहुंचे तो इस दौरान दर्जनों अभिभावक शिक्षिका की शिकायत करने के लिए कॉलेज पहुंच गए.
- शिक्षिका अभिभावकों के बात का संतुष्ट पूर्वक जवाब नहीं दे सकीं.
- इसकी वजह से पुलिस को बुला लिया गया लेकिन मामला कॉलेज का होने की वजह से पुलिस वापस लौट गई.
- जिस वक्त सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक कॉलेज पहुंचे तो उस वक्त कॉलेज में 24 से अधिक अभिभावक उपस्थित थें.
- छात्राओं और अभिभावकों का आरोप था कि शिक्षिका अंग्रेजी को मास्टरमाइंड की सहायता से पढ़ाती हैं.
- शिकायत से आगबबूला हुई शिक्षिका ने छात्राओं को पंजीकरण न करने की धमकी दे डाली.
- अभिभावकों और अध्यापकों की बात सुनने के बाद जांच करने पहुंचे अधिकारी ने बताया कि मामला ट्यूशन खोरी का प्रतीत हो रहा है.
- प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने कहा कि समस्त शिक्षकों को पत्र के माध्यम से नोटिस जारी किया जाएगा.
- शिक्षकों को आदेश जारी किया जाएगा कि वह ट्यूशन खोरी कर रहे है तो तत्काल बंद कर दें.
- अध्यापक ट्यूशन खोरी में लिप्त पाए गए तो जांच की कार्रवाई करके जेल भेज दिया जाएगा.