आगरा: जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास पर लालऊ गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक शिक्षक भर्ती का ज्वाइंनिंग लेटर लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में उसकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
ज्वाइनिंग से एक दिन पहले हुई मौत
थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित गांव लालऊ के पास बाइक सवार जय सिंह को कार सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जय सिंह के भाई ठाकुर लाल ने बताया है कि उनका भाई हाथरस से शिक्षक भर्ती का ज्वाइनिंग लेटर लेकर घर वापस लौट रहा था. घर पहुंचने से पहले ही लालऊ पर हादसा हो गया. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घटना रविवार की देर रात की है. थाना मलपुरा प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया है कि मृतक के भाई की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. वहीं मृतक शिक्षक जयसिंह के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.