आगरा : देश में पहली बार ताजनगरी आगरा में बड़े पैमाने पर एक साथ अंगदान की शपथ ली गई. शनिवार को लगे अंगदान महाशिविर में पांच हजार लोगों ने पंजीकरण कराकर अंगदान करने की शपथ ली. कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए. उन्होंने लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया.
सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन : आगरा के भाजपाइयों ने आगरा कैंट स्टेशन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का जोर-शोर से स्वागत किया. इसके बाद मंत्री बिजली घर स्थित आगरा किले का दीदार करने पहुंचे. मंत्री ने वर्चुअली रूप से आगरा के एसएन मेडिकल में बनाई गई सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन भी किया. इसके बाद मंत्री मनसुख मांडविया पंचकुइयां स्थित अंगदान शिविर में पहुंचे. उन्होंने शिविर में अंगदान करने आई जनता का धन्यवाद भी जताया.
अंगदान के क्षेत्र में भारत बहुत पीछे : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में अंगदान के क्षेत्र में भारत बहुत पीछे हैं. छोटे-छोटे देश आज देह दान और अंग दान में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. मृत्यु के बाद अगर यह शरीर किसी के काम आ सके, उससे ज्यादा पुण्य का काम कोई नहीं हैं. इसकी शुरुआत आज आगरा की धरती से हुई है. आगरा ने अंगदान के क्षेत्र में एक दिन के अंदर ही नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. मंत्री एसपी सिंह बघेल की मेहनत रंग लाई. हम इस अभियान को लगातार जारी रखेंगे. देश में जगह-जगह जागरूकता अभियान की शुरुआत की जाएगी.
पंजीकरण कराने पहुंचे लोग : आगरा सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि आगरा की जनता ने आज वो कीर्तिमान स्थापित कर दिखाया है. जिसकी उन्हें आशा भी नही थी. मरने के बाद अगर यह शरीर दूसरों को जीवन दे सके. उससे अच्छा परोपकार का काम और क्या हो सकता है. मेरे पूरे परिवार ने अंगदान किया है. आगरा के आस-पास के क्षेत्रों से भी लोग शिविर में अंगदान पंजीकरण कराने पहुंचे हैं. हम एसएन अस्पताल में अंग प्रत्यारोपण के लिए अलग से सेवाएं शुरू करेंगे. चिकित्सकों को अंग प्रत्यारोपण के लिए प्रशिक्षण देने की व्यवस्था शुरू की जाएगी. आगरा का अंगदान शिविर सफल साबित हुआ है.
धाकड़ सिंह धाकरे ने 36 सदस्यों के साथ ली शपथ : आगरा के अंगदान महाशिविर में 90 वर्षीय धाकड़ सिंह धाकरे ने युवाओं के लिए नजीर बन गए .उन्होंने अपने कुटुंब के 36 परिजनों के साथ अंगदान की शपथ ली. उनके इस कदम कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी प्रशंसा की. उनके एक वीडियो को अपने ट्विटर से भी पोस्ट किया.
यह भी पढ़ें : अंगदान कर मरने के बाद बचाएं 8 जान, देश में हर साल 2 लाख किडनी, 50 हजार लीवर और हार्ट की जरूरत
जानिए कहां 1500 से अधिक छात्रों ने अंगदान करने का लिया संकल्प