ETV Bharat / state

ताजनगरी में 25 दिनों से पानी की किल्लत, 20 हजार की आबादी का सूखा हलक - गंगा कैनाल से पानी की सप्लाई

आगरा में गंगाजल की सप्लाई बंद होने से 20 हजार लोगों को 25 दिनों से नहीं मिल रहा पीने का पानी. अपर गंगा कैनाल में सिल्ट तो सप्लाई में आ रहा कचरा. आगरा के क्षेत्रीय लोगों ने अधिकारियों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम.

आगरा में गंगाजल की सप्लाई बंद
आगरा में गंगाजल की सप्लाई बंद
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 6:17 PM IST

आगरा : ताजनगरी के कई कॉलोनियों में गंगाजल की सप्लाई बंद होने से लगभग 20 हजार की आबादी को 25 दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा. सुनवाई न होने से शनिवार को क्षेत्रीय लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा काटा.

जलकल विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही क्षेत्रीय लोगों को पीने का पानी मिलने लगेगा. विरोध कर रहे क्षेत्रीय लोगों ने अधिकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि पानी नहीं मिला तो सड़क पर जाम लगाएंगे.

क्षेत्रीय निवासी के.के भारद्वाज ने बताया कि शांतिपुरम, सरस्वती नगर, गुलाब नगर, बीएम जे. कॉलोनी, हुक्मी रामनगर में लगभग 20 हजार लोगों की आबादी रहती है.

इन जगहों पर 25 दिनों से पीने के पानी की सप्लाई ठप पड़ी हुई है. कई बार जलकल विभाग के अधिकारियों से बातचीत की तो वह कहकर बात टाल देते हैं कि पालडा से गंगाजल की सप्लाई में कचरा आ जाने के कारण सप्लाई नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें- केरल-तमिलनाडु के बाद अब यूपी में भी हो रही छोटी इलायची की खेती, जानें किसान ने क्या अपनाई तकनीक..


दूसरे क्षेत्रीय निवासी जयपाल सिंह ने बताया कि सड़क जाम करने के बाद जलकल विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द समस्या का निदान करेंगे.

साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने जल विभाग के अधिकारी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. कहा कि यदि 24 घंटे में उनको सप्लाई नहीं मिली तो वह सड़क पर हंगामा काटेंगे.

प्रोजेक्ट मैनेजर आर.के गुप्ता ने बताया कि सिंचाई विभाग ने जानकारी दी है कि अपर गंगा कैनाल से पानी की सप्लाई बुलंदशहर के पालडा में आती है. अपर गंगा कैनाल में सिल्ट आने की वजह से पानी की सप्लाई कम कर दी गई है. जल्द ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : ताजनगरी के कई कॉलोनियों में गंगाजल की सप्लाई बंद होने से लगभग 20 हजार की आबादी को 25 दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा. सुनवाई न होने से शनिवार को क्षेत्रीय लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा काटा.

जलकल विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही क्षेत्रीय लोगों को पीने का पानी मिलने लगेगा. विरोध कर रहे क्षेत्रीय लोगों ने अधिकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि पानी नहीं मिला तो सड़क पर जाम लगाएंगे.

क्षेत्रीय निवासी के.के भारद्वाज ने बताया कि शांतिपुरम, सरस्वती नगर, गुलाब नगर, बीएम जे. कॉलोनी, हुक्मी रामनगर में लगभग 20 हजार लोगों की आबादी रहती है.

इन जगहों पर 25 दिनों से पीने के पानी की सप्लाई ठप पड़ी हुई है. कई बार जलकल विभाग के अधिकारियों से बातचीत की तो वह कहकर बात टाल देते हैं कि पालडा से गंगाजल की सप्लाई में कचरा आ जाने के कारण सप्लाई नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें- केरल-तमिलनाडु के बाद अब यूपी में भी हो रही छोटी इलायची की खेती, जानें किसान ने क्या अपनाई तकनीक..


दूसरे क्षेत्रीय निवासी जयपाल सिंह ने बताया कि सड़क जाम करने के बाद जलकल विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द समस्या का निदान करेंगे.

साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने जल विभाग के अधिकारी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. कहा कि यदि 24 घंटे में उनको सप्लाई नहीं मिली तो वह सड़क पर हंगामा काटेंगे.

प्रोजेक्ट मैनेजर आर.के गुप्ता ने बताया कि सिंचाई विभाग ने जानकारी दी है कि अपर गंगा कैनाल से पानी की सप्लाई बुलंदशहर के पालडा में आती है. अपर गंगा कैनाल में सिल्ट आने की वजह से पानी की सप्लाई कम कर दी गई है. जल्द ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.