आगरा: ताजनगरी आगरा के शिल्पग्राम में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय ताज महोत्सव की शुरुआत हुई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व पर्यटन सचिव मुकेश मेश्राम उपस्थित रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की. वहीं, यह महोत्सव आगामी 29 मार्च तक चलेगा. अबकी ताज महोत्सव की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताज महोत्सव के रंग' है. ताज महोत्सव में शिल्प, कला व संस्कृति का संयुक्त संगम देखने को मिला. साथ ही इसकी शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिसमें बॉलीवुड सिंगर पापोन ने एक के बाद एक प्रस्तुति देकर वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
बता दें कि साल 1992 से हर साल ताज महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है. यह आयोजन 18 से 27 फरवरी तक होता है. मगर, कोरोना संक्रमण के चलते 2021 में इसका आयोजन नहीं हो सका था. लेकिन इस बार यूपी विधानसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के चलते ताज महोत्सव की तिथियों में बदलाव किया गया और इसे 20 से 29 मार्च तक आयोजित करने की तिथि निर्धारित की गई थी. इससे पहले भी यूपी के विधानसभा चुनाव की वजह से ताज महोत्सव की तिथियां बदली गई थीं.
ताज महोत्सव की शुरुआत मुक्ताकाशी मंच से हुई. इसकी थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताजमहल के रंग' के मुताबिक ही सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित किए गए. वहीं, उद्घाटन समारोह की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम 'ए ट्रिब्यूट टू पंडित बिरजू महाराज जी' से हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे यूपी पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि इस तरह के महोत्सव हमारी संस्कृति और विरासत का हिस्सा हैं. ताज महोत्सव को इंटरनेशनल स्तर पर और पहचान दिलाने का काम विभाग करेगा.
इसे भी पढ़ें - आज की प्रेरणा : मनुष्य को जीवन की चुनौतियों से भागना नहीं चाहिए
इससे पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलता है. हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण दो सालों तक खासा दिक्कतें पेश आई, लेकिन अब एक नए तरह के एक्सपीरियंस टूरिज्म की शुरुआत होगी. कार्यक्रम में मौजूद रहे मुख्य अतिथि सूबे के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि वो 1996 से 98 तक आगरा के डीएम थे. उस समय वो ग्रीन आगरा, स्क्रीन आगरा की शुरुआत किए थे. वहीं, आगरा में पर्यटन की तमाम संभावनाएं हैं. आगरा के पर्यटन की धूम दुनिया भर में है. ऐसे में यहां के तीन स्मारक को देखने के लिए सबसे अधिक पर्यटक आते हैं.
मिनी इंडिया बना शिल्पग्राम
महोत्सव में भारत के अलग-अलग राज्यों से आए शिल्पकारों ने अपने उत्पादों की स्टॉल लगाई है. जिसमें फिरोजाबाद के कांच के उत्पाद से लेकर खुर्जा के मिट्टी से बने बर्तन, आगरा की जरदोजी और संगमरमर के उत्पाद के साथ ही लखनऊ की मशहूर चिकनकारी की भी स्टॉल लगी हैं. इसके अलावा सहारनपुर के फर्नीचर के साथ ही टेरीकोटा के उत्पाद भी खूब लोगों को खासा पसंद आ रहे हैं. ताज महोत्सव में यूपी, बिहार, पंजाब, केरल समेत अन्य राज्यों के व्यंजनों की स्टॉल भी लगी हैं. यहां बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के झूले और परिजनों के मनोरंजन की भी व्यवस्थाएं की गई हैं.
प्रवेश को देने होंगे 50 रुपये
ताज महोत्सव को देखने के लिए आने वाले विजिटरों को प्रवेश शुल्क के रूप में 50 रुपये देने होंगे. वहीं, विदेशी पर्यटकों और 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा. मगर जो विदेशी सैलानी 3 दिन तक मेले में शामिल होंगे, उन्हें 300 का टिकट लेना होगा. ताज महोत्सव में आने वाले विजिटर्स इस बार ऑनलाइन भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं. ताज महोत्सव में आने वाले विजिटर्स के आवागमन के लिए शटल बस की भी व्यवस्था की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप