ETV Bharat / state

अनलॉक में  'लॉक' रहेंगे ताजमहल सहित अन्य स्मारक - पर्यटन इंडस्ट्रीज

कोरोना कहर में ताजनगरी का पर्यटन कारोबार तबाह हो गया है. 110 दिन से ताजमहल सहित अन्य स्मारक बंद हैं. लॉकडाउन, अनलॉक-1 के बाद अनलॉक-2 में भी सभी स्मारक 'अनलॉक' नहीं हो रहे हैं. इससे पर्यटन कारोबार के पटरी पर आने की एक और उम्मीद टूट गई है.

taj mahal and other monuments will not reopen from july 6
ताजमहल.
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 9:53 PM IST

आगरा: ताजनगरी में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के चलते अब सोमवार से ताजमहल, आगरा फोर्ट सहित अन्य स्मारक बंद रहेंगे. रविवार शाम जिला प्रशासन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( एएसआई) अधिकारियों की मीटिंग हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया.

taj mahal and other monuments will not reopen from july 6
ताजमहल.

स्मारक अभी रहेंगी लॉक
अब अनलॉक-2 में भी ताजमहल सहित आगरा की सभी स्मारक 'लॉक' रहेंगे. आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, एत्मादउद्दौला स्मारक, सिकंदरा और मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए पयर्टकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. जिला प्रशासन की ओर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई.

  • #Agra में #Covid19 की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल, आगरा किला, अकबर टॉम्ब सिकंदरा इत्यादि समस्त संरक्षित स्मारकों को “बफर जोन” मानते हुए अग्रिम आदेशों तक अभी फिलहाल ना खोले जाने का निर्णय लिया गया l @UPGovt@PrabhuNs_@IpsBablooKumar pic.twitter.com/4BbrVCaFv4

    — District Magistrate Agra (@OfficeOfDMAgra) July 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक में लिया गया फैसला
बता दें कि, दो जुलाई को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि छह जुलाई-2020 से ताजमहल सहित देश की सभी स्मारक खुल जाएंगे. इसके बाद एएसआई और जिला प्रशासन कार्यालय में ताजमहल सहित अन्य स्मारक 'अनलॉक' करने के लिए बैठक करने का आदेश आया. इस पर जिला प्रशासन, एएसआई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की रविवार शाम बैठक हुई.

  • सांची (मध्यप्रदेश),पुराना किला (दिल्ली),खजुराहो (विश्व धरोहर) के प्रतीकात्मक चित्र।मैने @MinOfCultureGoI @ASIGoI के साथ निर्णय लिया है कि आगामी ६जुलाई से सभी स्मारकों को पूर्णसुरक्षा के साथ खोले जा सकता है @PMOIndia @JPNadda @incredibleindia @tourismgoi @MinOfCultureGoI @BJP4MP pic.twitter.com/opPzj5Mg7l

    — Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इस वजह से लॉक रहेंगे ताज सहित अन्य स्मारक
जिला प्रशासन और एएसआई अधिकारियों की बैठक में चर्चा हुई, जिसमें जिले में कोरोना संक्रमण और कंटेनमेंट जोन बनाए पर बात हुई. इसमें यह रिपोर्ट सामने आई कि आगरा में एक जुलाई से 4 जुलाई के बीच में 55 कोरोना संक्रमित मिले हैं. शहर और देहात में 71 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल है. वर्तमान में ताजगंज कंटेंनमेंट जोन और बफर जोन में है. ऐसे ही सिकंदरा, एत्मादउद्दौला, फतेहपुर सीकरी, आगरा किला समेत अन्य तमाम स्मारक बफर जोन के हिस्सा हैं. ऐसे में स्मारकों को खोले जाने से पर्यटकों का आवागमन होगा तो कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना है. इसलिए ताजमहल के साथ ही आगरा जिले के अन्य तमाम स्मारक अभी बंद रहेंगे.
taj mahal and other monuments will not reopen from july 6
आगरा किला.

17 मार्च से ताजमहल सहित अन्य स्मारक 'लॉक'
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के देश भर में 3600 से अधिक संरक्षित स्मारक हैं. देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखकर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 16 मार्च, 2020 को सभी स्मारकों को बंद करने का आदेश किया था. इसके बाद रातो-रात देश भर में एएसआई के कार्यालयों तक यह आदेश पहुंच गया और 17 मार्च की सुबह से स्मारकों पर ताला लटक गया. तभी से ताजमहल सहित अन्य स्मारक बंद हैं.

आगरा: ताजनगरी में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के चलते अब सोमवार से ताजमहल, आगरा फोर्ट सहित अन्य स्मारक बंद रहेंगे. रविवार शाम जिला प्रशासन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( एएसआई) अधिकारियों की मीटिंग हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया.

taj mahal and other monuments will not reopen from july 6
ताजमहल.

स्मारक अभी रहेंगी लॉक
अब अनलॉक-2 में भी ताजमहल सहित आगरा की सभी स्मारक 'लॉक' रहेंगे. आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, एत्मादउद्दौला स्मारक, सिकंदरा और मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए पयर्टकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. जिला प्रशासन की ओर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई.

  • #Agra में #Covid19 की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल, आगरा किला, अकबर टॉम्ब सिकंदरा इत्यादि समस्त संरक्षित स्मारकों को “बफर जोन” मानते हुए अग्रिम आदेशों तक अभी फिलहाल ना खोले जाने का निर्णय लिया गया l @UPGovt@PrabhuNs_@IpsBablooKumar pic.twitter.com/4BbrVCaFv4

    — District Magistrate Agra (@OfficeOfDMAgra) July 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक में लिया गया फैसला
बता दें कि, दो जुलाई को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि छह जुलाई-2020 से ताजमहल सहित देश की सभी स्मारक खुल जाएंगे. इसके बाद एएसआई और जिला प्रशासन कार्यालय में ताजमहल सहित अन्य स्मारक 'अनलॉक' करने के लिए बैठक करने का आदेश आया. इस पर जिला प्रशासन, एएसआई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की रविवार शाम बैठक हुई.

  • सांची (मध्यप्रदेश),पुराना किला (दिल्ली),खजुराहो (विश्व धरोहर) के प्रतीकात्मक चित्र।मैने @MinOfCultureGoI @ASIGoI के साथ निर्णय लिया है कि आगामी ६जुलाई से सभी स्मारकों को पूर्णसुरक्षा के साथ खोले जा सकता है @PMOIndia @JPNadda @incredibleindia @tourismgoi @MinOfCultureGoI @BJP4MP pic.twitter.com/opPzj5Mg7l

    — Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इस वजह से लॉक रहेंगे ताज सहित अन्य स्मारक
जिला प्रशासन और एएसआई अधिकारियों की बैठक में चर्चा हुई, जिसमें जिले में कोरोना संक्रमण और कंटेनमेंट जोन बनाए पर बात हुई. इसमें यह रिपोर्ट सामने आई कि आगरा में एक जुलाई से 4 जुलाई के बीच में 55 कोरोना संक्रमित मिले हैं. शहर और देहात में 71 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल है. वर्तमान में ताजगंज कंटेंनमेंट जोन और बफर जोन में है. ऐसे ही सिकंदरा, एत्मादउद्दौला, फतेहपुर सीकरी, आगरा किला समेत अन्य तमाम स्मारक बफर जोन के हिस्सा हैं. ऐसे में स्मारकों को खोले जाने से पर्यटकों का आवागमन होगा तो कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना है. इसलिए ताजमहल के साथ ही आगरा जिले के अन्य तमाम स्मारक अभी बंद रहेंगे.
taj mahal and other monuments will not reopen from july 6
आगरा किला.

17 मार्च से ताजमहल सहित अन्य स्मारक 'लॉक'
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के देश भर में 3600 से अधिक संरक्षित स्मारक हैं. देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखकर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 16 मार्च, 2020 को सभी स्मारकों को बंद करने का आदेश किया था. इसके बाद रातो-रात देश भर में एएसआई के कार्यालयों तक यह आदेश पहुंच गया और 17 मार्च की सुबह से स्मारकों पर ताला लटक गया. तभी से ताजमहल सहित अन्य स्मारक बंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.