ETV Bharat / state

भाग्यश्री संग टॉप मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरा फैशन का जलवा, दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश - फेमिना मिस इंडिया

ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन-4 के रंगारंग कार्यक्रम में देश के कई बड़े शहरों की मॉडल शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं अभिनेत्री भाग्यश्री (Actress Bhagyashree) और मॉडल पंखुड़ी गिडवानी (Model Pankhuri Gidwani) ने देशभर की टॉप मॉडल्स के साथ खूबसूरत परिधानों में कैट वॉक की.

अनुरोध श्रोत्रिय
अनुरोध श्रोत्रिय
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 12:35 PM IST

आगराः ताजनगरी में ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन-4 का आयोजन रविवार को एक होटल में आयोजित किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र अभिनेत्री भाग्यश्री रहीं. इसके अलावा मॉडल पंखुड़ी गिडवानी और देशभर की टॉप मॉडल्स ने रैंप पर रंग-बिरंगे खूबसूरत परिधानों के साथ कैट वॉक की. यह शो महिला सशक्तिकरण का मुख्य आकर्षण केंद्र रहा.

.
ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन-4 के रंगारंग कार्यक्रम.

महिला सशक्तिकरण रहा मुख्य केंद्र बिंदु
ताजनगरी के फतेहाबाह रोड स्थित एक होटल में में ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन-4 का रंगा रंग कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से आए मॉडल्स ने पाश्चात्य परिधानों को भारतीय संस्कृति में प्रस्तुत किया. साथ ही रंग बिरंगी रोशनी में फैशन प्रेमियों के बीच देशभर से आए टॉप मॉडल ने रैंप पर अपनी खूबसूरती और फैशन का जलवा बिखेरा. सिजले, द रॉयल फिएस्टा शो एवं श्रोत्रिय इवेंट, स्टाइल फिएस्टा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित फैशन शो में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री, फेमिना मिस इंडिया पंखुड़ी गिडवानी ने टॉप मॉडल्स के साथ रैंप पर कैट वॉक किया. इस फैशन शो के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु रहा. डिजाइनर्स द्वारा तैयार किए गए वैवाहिक फेस्टिवल और इंडो वेस्टर्न परिधानों को प्रस्तुत किया गया था.

ि
ताज इंडिया फैशन में रंग-बिरंगे खूबसूरत परिधान में मॉडल.

ताज इंडिया के संयोजक ने बताया
ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन-4 के संयोजक अनुरोध श्रोत्रिय ने बताया कि आगरा में यह फैशन शो युवा कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ समाज में महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ की मुहिम पर संकल्पित है. राहुल श्रोत्रिय और जय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि अनस्किल्ड प्रोफेशनल को स्किल्ड प्रोफेशनल बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों से युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलता है. कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री के मार्गदर्शन से कलाकारों को सीखने का और ज्यादा अवसर मिलेगा. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित 40 लोगों को ग्लोरियस नेशन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

.
खूबसूरती और फैशन का जलवा.

समय के साथ बदल रहा है फैशन का दौर
इस रंगारंग में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई फेमिना मिस इंडिया पंखुड़ी गिडवानी ने कहा कि समय के साथ फैशन और डिजाइनिंग का दौर भी बदल रहा है. इसलिए युवाओं को फैशन से अपडेट रहने की जरूरत है. इस तरह के शो के माध्यम से अलग-अलग शहरों की फैशन और स्टाइल का एक मंच पर समावेश होता है. जहां छोटे-छोटे शहरों से बेहतरीन टैलेंट निकल कर सामने आता है. उन्होंने कहा कि लोगों का पहनावा ही उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है. आज भारत विश्व पटल पर उभरता हुआ देश हैं. जिसमे महिलाओं की बराबर की भागीदारी है. यह फैशन शो उन महिलाओं को समर्पित है, जो आज देश के विकास में अपना योगदान दे रही हैं.

ि
ताजनगरी में फैशन शो.

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर काशी पहुंची अभिनेत्री रवीना टंडन, बनारस का दीदार कर बोलीं- इससे खूबसूरत कुछ नहीं

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: शो शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट मनस्वी ममगई ने एंट्री करने से किया इनकार, जानें किसने ली उनकी जगह

आगराः ताजनगरी में ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन-4 का आयोजन रविवार को एक होटल में आयोजित किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र अभिनेत्री भाग्यश्री रहीं. इसके अलावा मॉडल पंखुड़ी गिडवानी और देशभर की टॉप मॉडल्स ने रैंप पर रंग-बिरंगे खूबसूरत परिधानों के साथ कैट वॉक की. यह शो महिला सशक्तिकरण का मुख्य आकर्षण केंद्र रहा.

.
ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन-4 के रंगारंग कार्यक्रम.

महिला सशक्तिकरण रहा मुख्य केंद्र बिंदु
ताजनगरी के फतेहाबाह रोड स्थित एक होटल में में ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन-4 का रंगा रंग कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से आए मॉडल्स ने पाश्चात्य परिधानों को भारतीय संस्कृति में प्रस्तुत किया. साथ ही रंग बिरंगी रोशनी में फैशन प्रेमियों के बीच देशभर से आए टॉप मॉडल ने रैंप पर अपनी खूबसूरती और फैशन का जलवा बिखेरा. सिजले, द रॉयल फिएस्टा शो एवं श्रोत्रिय इवेंट, स्टाइल फिएस्टा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित फैशन शो में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री, फेमिना मिस इंडिया पंखुड़ी गिडवानी ने टॉप मॉडल्स के साथ रैंप पर कैट वॉक किया. इस फैशन शो के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु रहा. डिजाइनर्स द्वारा तैयार किए गए वैवाहिक फेस्टिवल और इंडो वेस्टर्न परिधानों को प्रस्तुत किया गया था.

ि
ताज इंडिया फैशन में रंग-बिरंगे खूबसूरत परिधान में मॉडल.

ताज इंडिया के संयोजक ने बताया
ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन-4 के संयोजक अनुरोध श्रोत्रिय ने बताया कि आगरा में यह फैशन शो युवा कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ समाज में महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ की मुहिम पर संकल्पित है. राहुल श्रोत्रिय और जय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि अनस्किल्ड प्रोफेशनल को स्किल्ड प्रोफेशनल बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों से युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलता है. कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री के मार्गदर्शन से कलाकारों को सीखने का और ज्यादा अवसर मिलेगा. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित 40 लोगों को ग्लोरियस नेशन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

.
खूबसूरती और फैशन का जलवा.

समय के साथ बदल रहा है फैशन का दौर
इस रंगारंग में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई फेमिना मिस इंडिया पंखुड़ी गिडवानी ने कहा कि समय के साथ फैशन और डिजाइनिंग का दौर भी बदल रहा है. इसलिए युवाओं को फैशन से अपडेट रहने की जरूरत है. इस तरह के शो के माध्यम से अलग-अलग शहरों की फैशन और स्टाइल का एक मंच पर समावेश होता है. जहां छोटे-छोटे शहरों से बेहतरीन टैलेंट निकल कर सामने आता है. उन्होंने कहा कि लोगों का पहनावा ही उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है. आज भारत विश्व पटल पर उभरता हुआ देश हैं. जिसमे महिलाओं की बराबर की भागीदारी है. यह फैशन शो उन महिलाओं को समर्पित है, जो आज देश के विकास में अपना योगदान दे रही हैं.

ि
ताजनगरी में फैशन शो.

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर काशी पहुंची अभिनेत्री रवीना टंडन, बनारस का दीदार कर बोलीं- इससे खूबसूरत कुछ नहीं

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: शो शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट मनस्वी ममगई ने एंट्री करने से किया इनकार, जानें किसने ली उनकी जगह

Last Updated : Oct 16, 2023, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.