आगरा: कोरोना की दहशत आगरा तक आ गई है. मंगलवार दोपहर एक दंपति आगरा जिला अस्पताल पहुंचा जो कि चीन में रहते हैं. तबीयत खराब होने पर दंपति कोरोना से पीड़ित होने के संदेह पर जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचा. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने पति-पत्नी को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया. यहां उन्हें 48 घंटे तक चिकित्सीय निगरानी में रखा जाएगा. दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
कोरोना के संदेह में दंपति जांच कराने जिला अस्पताल पहुंचा
संदिग्ध कोरोना पीड़ित व्यक्ति आगरा का रहने वाला है जबकि उसकी पत्नी मूल रूप से चीन की रहने वाली है. व्यक्ति चीन की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है. दोनों का सैंपल एसएन मेडिकल कॉलेज की टीम ने लिया है और उसे जांच के लिए पुणे या लखनऊ भेजा जा रहा है.
गत 20 जनवरी को दंपति चीन से भारत आया है. कुछ दिन पहले दंपति गोरखपुर गया था. वहां से वापस लौटने के बाद पहले पत्नी को जुकाम और बुखार की शिकायत हुई. फिर पति को भी जुकाम हुआ है. दंपति जांच कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा.
दंपति का परीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन ने दंपति को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर लिया है. जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में दोनों का इलाज और देखभाल शुरू कर दी गई है. डॉक्टर्स की टीम ने दोनों के ब्लड सैंपल कलेक्ट किए हैं. इन ब्लड सैंपल को जांच के लिए लखनऊ या फिर पुणे की लेबोरेटरी में भेजा जाएगा.
डॉ. सतीश वर्मा, सीएमएस