आगरा: जनपद के सिकंदरा वाटर वर्क्स से जुड़े क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार तक गंगाजल की सप्लाई बहुत कम रहेगी. वहीं, जीवनी मंडी वाटर वर्क्स से जुड़े क्षेत्रों में सप्लाई की कोई कमी नहीं होगी. पिछले कुछ दिनों से अपर गंगा कैनाल से बुलंदशहर के पालडा में गंगाजल की सप्लाई बहुत कम आ रही है, जिस वजह से गंगा जल सप्लाई में थोड़ी दिक्कत आ रही है.
अपर गंगा कैनाल से गंगाजल का डिस्चार्ज हुआ कम
जल निगम गंगाजल इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके गुप्ता ने बताया कि बुधवार शाम से अपर गंगा कैनाल से गंगाजल की सप्लाई कम मिल रही है. इस वजह से गंगाजल की सप्लाई कम कर दी गई है, क्योंकि जीवनी मंडी वाटर वर्क्स को सप्लाई देना ज्यादा जरूरी है इसलिए सिकंदरा वाटर वर्क्स की सप्लाई 50 प्रतिशत कर दी गई है और आधे से ज्यादा सप्लाई जीवनी मंडी वाटर वर्क्स कर दी गई है.
इन क्षेत्रों में न के बराबर होगी गंगाजल की सप्लाई
गंगाजल की सप्लाई कम मिलने की वजह से सिंकदरा वाटर वर्क्स को 50 प्रतिशत गंगाजल की सप्लाई हो रही है, जिस वजह से सिकंदरा वाटर वर्क्स से जुड़े आवास विकास कॉलोनी, लोहा मंडी, शाहगंज, बोदला, शास्त्रीपुरम, केदार नगर, प्रकाश नगर, रामनगर पुलिया, रूई की मंडी, नगला हवेली, दयालबाग, साकेत कॉलोनी, गोविंद नगर, जयपुर हाउस, नौबस्ता, जगदीशपुरा और गढ़ी भदोरिया क्षेत्र में सप्लाई गंगाजल की न के बराबर होगी.
पढ़ें: आगरा: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 12 घायल
प्रोजेक्ट मैनेजर ने दी जानकारी
प्रोजेक्ट मैनेजर जल निगम गंगाजल इकाई आरके गुप्ता ने बताया कि बुधवार शाम से उन्हें अपर गंगा कैनाल से गंगाजल की सप्लाई कम मिल रही है. इस वजह से सिकंदरा वाटर वर्क्स को 50 प्रतिशत गंगाजल की सप्लाई दी जा रही है, जबकि जीवनी मंडी वाटर वर्क्स में 90 प्रतिशत सप्लाई गंगाजल की पहुंचाई जा रही है. शुक्रवार सुबह तक गंगाजल की सप्लाई सुचारू रूप से सभी को मिलने लगेगी.