ETV Bharat / state

ताज महोत्सव की लाफ्टर नाइट में सुनील पाल, कहाः 'कश्मीर फाइल्स' के बाद बने 'कश्मीर स्माइल्स'

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 10:28 AM IST

ताज महोत्सव की लाफ्टर नाइट में मुक्ताकाशी मंच से कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्शकों को खूब हंसाया और गुदगुदाया. चिरपपरिचित अंदाज में देश की राजनीति पर उन्होंने चुटकी भी ली.

etv bharat
कॉमेडियन सुनील पाल

आगराः ताज महोस्तव की लाफ्टर नाइट में मुक्ताकाशी मंच से कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्शकों को खूब हंसाया और गुदगुदाया. इस दौरान उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में राजनीति पर चुटकी भी ली. देर रात तक कॉमेडियन सुरेश पाल ने रतन नूरा के साथ ही बालीवुड स्टार की मिमिक्री से दर्शकों को खूब हंसाया. मीडिया से बातचीत में फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'कश्मीर फाइल्स' की समस्याओं से जुड़कर कंधे से कंधा मिलाकर वहां की समस्याएं मिटाने के लिए 'कश्मीर स्माइल्स' फिल्म भी बननी चाहिए.

कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा कि कश्मीर फाइल्स फिल्म सुपर हिट हो गई है. जिसे हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई देख रहे हैं. हम सब भाई-भाई हैं. अच्छी बात ये है कि कश्मीर फाइल्स की समस्याओं से जुड़कर कंधे से कंधा मिलाकर वहां की समस्याएं मिटाने के लिए कश्मीर स्माइल्स फिल्म भी बननी चाहिए. उन्होंने इस फिल्म पर देश में छिड़े बहस पर कहा कि वे इतने विद्वान नहीं हैं कि ट्वीट कर एक्टीविस्ट बन जाएं. कपिल के शो में फिल्म का प्रमोशन नहीं होने पर उन्होंने कहा कि वे एक कलाकार हैं. फिल्म का प्रमोशन चैनल पर निर्भर करता है. कश्मीर फाइल्स पहली ऐसी फिल्म है, जिससे कपिल के शो का प्रमोशन हुआ है.

कॉमेडियन सुनील पाल

इसके साथ ही कॉमेडियन ने कहा कि कामेडी शो में द्विअर्थी शब्द और फूहड़पन होता है. कलाकार स्टैंडअप कामेडियन की प्रस्तुति में अब मौलिक हास्य कम होता है. इससे फैमिली आडियंस को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है. माता-पिता अपने बच्चों के साथ शो नहीं देख पाते हैं. इस मुद्दे पर मैं फिल्म गाली-गलौच बना रहा हूं. जिसमें इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे. सुनील पाल ने बताया कि अभिनेत्री कंगना राणावत के शो लॉकअप में मैंने 15 मिनट तक इस बात पर चर्चा की है.

इसे भी पढ़ें- बनारस पहुंचे साउथ सुपरस्टार रामचरण व जूनियर एनटीआर, फिल्म RRR का किया प्रमोशन...

सुनील पाल ने कहा कि ताज महोत्सव में प्रस्तुति देना मेरी खुशनसीबी है कि दो साल बाद हो रहे ताज महोत्सव में उन्हें प्रस्तुति के लिए बुलाया गया है. ताज महोत्सव उनके जीवन में सबसे बड़ा है. मैं आगरा को धन्यवाद देता हूं, जो यहां आ गिरा हूं. मैं कोशिश करूंगा कि यहां का अतरंगी, सतरंगी, नवरंगी कलर अपने पर चढ़ा सकूं. सुनील पाल ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर कहा कि अभी तक बाबाओं का चमत्कार सुना था, लेकिन देख भी लिया है. बीजेपी नेता मनोज तिवारी और बीजेपी सांसद रवि किशन पर भी उन्होंने खूब चुटकी ली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः ताज महोस्तव की लाफ्टर नाइट में मुक्ताकाशी मंच से कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्शकों को खूब हंसाया और गुदगुदाया. इस दौरान उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में राजनीति पर चुटकी भी ली. देर रात तक कॉमेडियन सुरेश पाल ने रतन नूरा के साथ ही बालीवुड स्टार की मिमिक्री से दर्शकों को खूब हंसाया. मीडिया से बातचीत में फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'कश्मीर फाइल्स' की समस्याओं से जुड़कर कंधे से कंधा मिलाकर वहां की समस्याएं मिटाने के लिए 'कश्मीर स्माइल्स' फिल्म भी बननी चाहिए.

कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा कि कश्मीर फाइल्स फिल्म सुपर हिट हो गई है. जिसे हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई देख रहे हैं. हम सब भाई-भाई हैं. अच्छी बात ये है कि कश्मीर फाइल्स की समस्याओं से जुड़कर कंधे से कंधा मिलाकर वहां की समस्याएं मिटाने के लिए कश्मीर स्माइल्स फिल्म भी बननी चाहिए. उन्होंने इस फिल्म पर देश में छिड़े बहस पर कहा कि वे इतने विद्वान नहीं हैं कि ट्वीट कर एक्टीविस्ट बन जाएं. कपिल के शो में फिल्म का प्रमोशन नहीं होने पर उन्होंने कहा कि वे एक कलाकार हैं. फिल्म का प्रमोशन चैनल पर निर्भर करता है. कश्मीर फाइल्स पहली ऐसी फिल्म है, जिससे कपिल के शो का प्रमोशन हुआ है.

कॉमेडियन सुनील पाल

इसके साथ ही कॉमेडियन ने कहा कि कामेडी शो में द्विअर्थी शब्द और फूहड़पन होता है. कलाकार स्टैंडअप कामेडियन की प्रस्तुति में अब मौलिक हास्य कम होता है. इससे फैमिली आडियंस को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है. माता-पिता अपने बच्चों के साथ शो नहीं देख पाते हैं. इस मुद्दे पर मैं फिल्म गाली-गलौच बना रहा हूं. जिसमें इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे. सुनील पाल ने बताया कि अभिनेत्री कंगना राणावत के शो लॉकअप में मैंने 15 मिनट तक इस बात पर चर्चा की है.

इसे भी पढ़ें- बनारस पहुंचे साउथ सुपरस्टार रामचरण व जूनियर एनटीआर, फिल्म RRR का किया प्रमोशन...

सुनील पाल ने कहा कि ताज महोत्सव में प्रस्तुति देना मेरी खुशनसीबी है कि दो साल बाद हो रहे ताज महोत्सव में उन्हें प्रस्तुति के लिए बुलाया गया है. ताज महोत्सव उनके जीवन में सबसे बड़ा है. मैं आगरा को धन्यवाद देता हूं, जो यहां आ गिरा हूं. मैं कोशिश करूंगा कि यहां का अतरंगी, सतरंगी, नवरंगी कलर अपने पर चढ़ा सकूं. सुनील पाल ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर कहा कि अभी तक बाबाओं का चमत्कार सुना था, लेकिन देख भी लिया है. बीजेपी नेता मनोज तिवारी और बीजेपी सांसद रवि किशन पर भी उन्होंने खूब चुटकी ली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.