ETV Bharat / state

आगरा यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र की तबीयत बिगड़ी...

आगरा स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बाहर बुधवार को अपनी कई मांगो को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बीएएमएस बैच 2017-2018 और 2018-19 के छात्र शामिल रहे.

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 10:29 PM IST

आगरा यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र की तबीयत बिगड़ी
आगरा यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र की तबीयत बिगड़ी

आगरा : डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बाहर बुधवार को अपनी कई मांगो को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बीएएमएस बैच 2017-2018 और 2018-19 के छात्र शामिल रहे. प्रदर्शन के दौरान एक छात्र बेहोश होकर गिर गया.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि बीएएमएस प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें छात्रों को जो अंक मिले हैं. उसमें छात्र संतुष्ट नहीं हैं इसलिए आरटीआई खुलवाने की मांग के लिए वह प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों ने बताया कि पिछली बार भी विश्वविद्यालय में कॉपियों की चेकिंग के दौरान पूर्णांक गलत दिए गए थे.

पूर्णांक गलत होने का खुलासा आरटीआई में हुआ था. इसी प्रकार इस बार भी छात्रों ने सप्लीमेंट्री का एग्जाम दिया है, उसमें जो अंक मिले हैं. छात्र उससे संतुष्ट नहीं हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि यूनीवर्सिटी प्रशासन को अपनी गलती का ऐहसास है इसीलिए वह आरटीआई नहीं खोल रहे हैं. यूनीवर्सिटी प्रशासन हर बार यह कहकर बात टाल देता है कि अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को ही आरटीआई डालने का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा किसी अन्य को मौका नहीं मिलेगा.

गौरतलब है कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के गेट नंबर-1 पर बीएएमएस के छात्र-छात्राएं कड़ी धूम में पूरे दिन प्रदर्श करते रहे. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने गेट खोलने से इनकार कर दिया. इसी बीच एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई. इस बाबत विश्वविद्यालय के सहायक कुलपति अजय तनेजा का कहना है कि री-एग्जाम के छात्र-छात्राओं को आरटीआई डालने का मौका विश्वविद्यालय नहीं देता है. सिर्फ अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को ही यह मौका दिया जाता है. उन्होंने कहा कि वह विश्वविद्यालय के नियम नहीं बदल सकते हैं.

इसे पढ़ें- चौथे चरण के चुनाव में मंत्री ब्रजेश पाठक और आशुतोष टंडन की किस्मत ईवीएम में कैद, 59.70 फीसदी वोटिंग

आगरा : डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बाहर बुधवार को अपनी कई मांगो को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बीएएमएस बैच 2017-2018 और 2018-19 के छात्र शामिल रहे. प्रदर्शन के दौरान एक छात्र बेहोश होकर गिर गया.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि बीएएमएस प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें छात्रों को जो अंक मिले हैं. उसमें छात्र संतुष्ट नहीं हैं इसलिए आरटीआई खुलवाने की मांग के लिए वह प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों ने बताया कि पिछली बार भी विश्वविद्यालय में कॉपियों की चेकिंग के दौरान पूर्णांक गलत दिए गए थे.

पूर्णांक गलत होने का खुलासा आरटीआई में हुआ था. इसी प्रकार इस बार भी छात्रों ने सप्लीमेंट्री का एग्जाम दिया है, उसमें जो अंक मिले हैं. छात्र उससे संतुष्ट नहीं हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि यूनीवर्सिटी प्रशासन को अपनी गलती का ऐहसास है इसीलिए वह आरटीआई नहीं खोल रहे हैं. यूनीवर्सिटी प्रशासन हर बार यह कहकर बात टाल देता है कि अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को ही आरटीआई डालने का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा किसी अन्य को मौका नहीं मिलेगा.

गौरतलब है कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के गेट नंबर-1 पर बीएएमएस के छात्र-छात्राएं कड़ी धूम में पूरे दिन प्रदर्श करते रहे. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने गेट खोलने से इनकार कर दिया. इसी बीच एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई. इस बाबत विश्वविद्यालय के सहायक कुलपति अजय तनेजा का कहना है कि री-एग्जाम के छात्र-छात्राओं को आरटीआई डालने का मौका विश्वविद्यालय नहीं देता है. सिर्फ अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को ही यह मौका दिया जाता है. उन्होंने कहा कि वह विश्वविद्यालय के नियम नहीं बदल सकते हैं.

इसे पढ़ें- चौथे चरण के चुनाव में मंत्री ब्रजेश पाठक और आशुतोष टंडन की किस्मत ईवीएम में कैद, 59.70 फीसदी वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.