आगरा/कानपुर/बनारसः नए साल के आगाज को लेकर आगरा, कानपुर और बनारस समेत कई शहरों में जोर शोर से तैयारी जारी है. होटल्स-रेस्टोरेंट और कैफे में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. आगरा में डीजे पार्टीज में 25 से अधिक जगह शराब परोसी जाएगी. जिसको लेकर आबकारी विभाग ने 25 से अधिक होटल और रेस्टोरेंट्स और कैफे के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी कर दिए हैं. वहीं, कानपुर में नए साल की जश्न पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. इस दौरान हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बनारस में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने क्षेत्रों में गश्त की है. सड़को पर हुड़दंग करने वालों पर नजर रखने के लिए सभी चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है.
आगरा के जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी ने बताया की क्रिसमस के बाद से लगातार शराब परोसने के लिए हमारे पास अस्थाई लाइसेंस के आवेदन आना शुरू हो गए थे. इसके तहत अब तक हमारा विभाग ने 25 से अधिक होटल एंड रेस्टोरेंट को अस्थाई लाइसेंस जारी किए हैं. साथ ही आबकारी विभाग की ओर से शराब परोसने का लाइसेंस लेने वाले होटल्स और रेस्टोरेंट सहित सभी कैफे की निगरानी के लिए आबकारी रक्षकों की टीम गठित की गई हैं. जो समय-समय पर शराब परोसने के नियम और उनकी समय अवधि की निगरानी करेंगी.
लाइसेंस नियमों के अनुसार शराब परोसने वाले सभी रेस्टोरेंट्स एंड होटल्स को वैध दुकानों से शराब खरीदने के निर्देश जारी किए गए हैं. होटल एंड रेस्टोरेंट्स और कैफे के लिए 6 घंटे की समय सीमा तय की गई है. इस समय सीमा में छूट पाने वाले लाइसेंस धारी को अलग से भुगतान करना पड़ेगा. वहीं, अस्थाई लाइसेंस की नियमावली ना मानने वाले होटल एंड रेस्टोरेंट्स और कैफे के खिलाफ आबकारी विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा.
वहीं, न्यू ईयर के जश्न को लेकर आगरा प्रशासन भी सतर्क है. एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने वाले होटल एंड रेस्टोरेंट और कैफे के लिए जश्न मनाने की समय सीमा तय की गई है. पार्टी ऑर्गेनाइजर रात को 10:00 बजे तक डीजे और लाइव बैंड बजा सकेंगे. इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा. लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.
इसके अलावा न्यू ईयर को लेकर पुलिस भी सतर्क हैं. पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह का कहना हैं कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर ताज के दीदार के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आगरा आते हैं. शहर में भी कई स्थानों पर न्यू ईयर मनाया जायेगा. सुरक्षा और कोविड के बढ़ते मामलों को देखकर पुलिस सड़को पर नजर आएगी. पुलिस हुड़दंग मचाने वालो पर भी पैनी नजर रखेगी. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरा की निगाह रहेगी.
कानपुर में धारा 144लागूः वही, कानपुर में नए साल की पार्टी में किसी तरह की अव्यवस्था न हो. कोई हुड़दंग न हो सके. इसके लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस तैयारियां कर ली हैं. शहर के 18 बड़े आयोजन स्थलों पर पुलिस की स्टेटिक टीम ड्यूटी करेगी. जबकि सभी डीसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखेंगे. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के प्लान मुताबिक शहर को चार अलग-अलग जोनों में बांटा गया है. हर जोन के आयोजन स्थल में कितने लोगों की भीड़ आ सकती है, इसका भी आंकलन किया गया है.
वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने वीडियो जारी कर बताया कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को नए साल के संदर्भ में शहर के तमाम स्थानों पर ऐसे आयोजन होंगे, जिसमें अच्छी संख्या में लोग शामिल होंगे. इसके अलावा आने वाले दिनों में लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं, आइबीपीएस, उप्र मेट्रो रेल, एसएससी सीजीएल स्किल टेस्ट समेत कई अन्य परीक्षाएं होंगी. इनमें भी अच्छी संख्या में छात्र-छात्राएं दूसरे शहरों से शहर में आएंगे. भीड़ की अधिकता को देखते हुए धारा-144 लागू की गई है.
बनारस में हर चौराहे पर पुलिसः वहीं, बनारस में नए साल के जश्न की तैयारियां बीच वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने भी अपने क्षेत्रों में गश्त बड़ा दी है. सड़को पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इसके लिए सभी चौराहों पर पुलिस की तैनाती होगी. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि 31 दिसम्बर की सुबह से ही पुलिस सड़को पर ब्रेथ एनालाइजर के जरिए शराबियों पर नजर रख रही है. वहीं, सड़को के अलावा पुलिस गंगा में नाव संचालन के लिए भी दिशानिर्देश जारी किया गया है. डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि नाविक नगर निगम ने लाइसेंस में निर्गत क्षमता के अनुसार ही नाव में लोगों को बैठायेंगे. कि कोई भी नाविक नशे की हालत में नाव का परिचालन नहीं करेगा.
बस्ती में SDM ने मारा शराब की दुकानों पर छापाः वहीं, बस्ती में नए साल का फायदा उठाकर शराब कारोबारियों द्वारा ओवर रेटिंग कर माल काटने में जुटकी भनक पर एसडीएम ने गुलाबचंद ने तहसील के सभी शराब की दुकानें पर छापा मारा है. छापा की खबर सुनते ही शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया.एसडीएम गुलाबचंद ने बताया कि किसी भी हाल में शराब की दुकानों पर शराब पर ओवर रेटिंग नहीं है करने दिया जाएगा. यदि ऐसा करते कोई भी दुकानदार पाया गया तो उस पर हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अमित शाह बोले: ITBP के रहते भारत-चीन सीमा की चिंता नहीं