आगरा: ताजनगरी में आवारा कुत्ते ने एक पर्यटक पर हमला करके उसे घायल कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ताजमहल के पूर्वी गेट का है, जिसमें आवारा कुत्ता ने अचानक सरेराह पर्यटक पर हमला किया. कुत्ता ने पर्यटक का पैर मुंह में भर कर उसे खींच डाला. जिससे पर्यटक जमीन पर गिर गया. कुत्ते ने पर्यटक को काट लिया. कुत्ते के दांतों से पैर में गहरे घाव हो गए हैं. इसके साथ ही गिरने से पर्यटक के घुटने में चोट लगी है.
ताजमहल के वीवीआईपी पूर्वी गेट के बाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो बुधवार का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में कर्नाटक से आए पर्यटक फैमिली रेस्टोरेंट के बाहर से गुजर रहे हैं. तभी एक काले रंग का आवारा कुत्ता आता है जो अचानक कर्नाटक के पर्यटक का पैर मुंह में भर लेता है. पर्यटक कुछ समझता पाता, इससे पहले ही आवारा कुत्ते ने उसे पैर पर काट लिया. जिस पर पर्यटक की चीख निकल गई.
वो खुद आवारा कुत्ते को भगाने लगा. मगर, कुत्ते ने उसका पैर नहीं छोडा, जिससे पर्यटक जमीन पर गिर गया. पर्यटक की चीख पुकार सुनकर उसके साथी पर्यटक उसे बचाने के लिए दौडे़. पर्यटकों ने शोर मचाया तो आवारा कुत्ते ने पर्यटक का पैर छोड़ा. मगर, कुत्ते के काटने से पर्यटक का पैर जख्मी हो गया है. पर्यटक ने अपना नाम शेनू बताया है.
आवारा कुत्ते के हमले में चोटिल हुए कर्नाटक के पर्यटक शेनू और उनके साथी ने बताया कि, ताजमहल में भी कुत्ते मिलते हैं. बाहर आने पर आवारा कुत्तों के कारण रास्ता पर निकलना मुश्किल हो जाता है. इस ओर जिला प्रशासन, नगर निगम और प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. आवारा कुत्तों और गोवंश को हटवाएं. जिससे पर्यटक यहां पर सुरक्षित चल सकें.
नगर निगम अधिकारी शहर से आवारा कुत्तों को पकड़ने का दावा करते हैं. मगर, जिस तरह से शहर में सरेराह लोगों पर आवारा कुत्ते हमला कर रहे हैं. उससे निगम के कुत्ता पकड़ने का अभियान फेल साबित हो रहा है. क्योंकि, शहर के अलग अलग क्षेत्र के साथ ही ताजमहल और आसपास के क्षेत्र से आवारा कुत्ते आए दिन सरेराह लोगों पर हमला करके काट रहे हैं.
वायरल वीडियो आगरा नगर निगम के आवारा कुत्तों को पकड़ने के दावों की पोल खोल रहा है. आगरा में आवारा कुत्तों के आतंक से आमजन परेशान हैं. आए दिन सरेराह बच्चे, युवा, महिला, पुरुष और बच्चों पर हमला कर रहे हैं. उन्हें काट रहे हैं. जिससे ही आगरा जिला अस्पताल के साथ अन्य अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए भीड़ लगी रहती है. आगरा जिला अस्पताल में ही करीब 450 को रोज इंजेक्शन लगाया जा रहा है.