आगराः जिले के इंटरनेशनल क्रिकेटर चाहर बंधुओं पर आईपीएल के ऑक्शन में धन वर्षा हुई. चाहर बंधुओं पर अब 19.25 करोड़ रुपये की बोली लगी है. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिकेटर दीपक चाहर को अब चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा है. जबकि दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चाहर पर पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये का दांव लगाया है. चाहर बंधुओं को 19.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. चाहर बंधुओं के क्रिकेटर बनने की कहानी भी बेहद रोचक है. दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर ही दोनों के कोच हैं.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज दीपक चाहर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल में भी दीपक चाहर का बेहतरीन प्रदर्शन है. यही वजह है रही है कि आईपीएल ऑक्शन में दीपक चाहर ने बड़ी छलांग लगाई है. जिस चेन्नई सुपरकिंग्स ने सन 2018 में दीपक चाहर को 80 लाख रुपये में खरीदा था. चेन्नई सुपरकिंग्स ने दीपक चाहर को 2022 के मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में, मुंबई ने 1.90 करोड़ में खरीदा था. तभी से लगातार राहुल चाहर मुंबई इंडियन के साथ खेल रहे थे. भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज दीपक चाहर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल में भी दीपक चाह का बेहतरीन प्रदर्शन है. यही वजह रही कि, आईपीएल ऑक्शन ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.
आपको बता दें कि, आगरा के गांव नारौल निवासी लोकेंद्र सिंह चाहर एयरफोर्स से रिटायर हैं. उन्होंने बताया कि, सन 2004 में श्रीगंगानगर में तैनात जब बेटा दीपक को गली में क्रिकेट खेलते देखता था, तभी उन्हें क्रिकेटर बनाने की ठान ली थी. क्योंकि, दीपक दूसरे लड़कों से अच्छा खेलता है. उसकी गेंदबाजी अच्छी थी. दीपक को एक क्रिकेट एकेडमी में ले गए. दीपक ने ट्रेनिंग ली. मगर, मैंने उसे खुद ही ट्रेंड करने की ठानी. लोकेंद्र सिंह चाहर का कहना है कि, दीपक को देखकर छोटे भाई देशराज का बेटा राहुल भी क्रिकेट खेलने लगा. दोनों की टीम इंडिया में एंट्री कराने के लिए तैयारी शुरू की. दोनों का स्कूल ड्रॉप कराया. परीक्षा के समय ही दोनों को पढ़ाई पर फोकस कराते थे. लोकेंद्र चाहर और देशराज चाहर का कहना है कि, दीपक और राहुल की तरक्की से सभी खुश हैं. दीपक के साथ अब राहुल के पास अपने प्रतिभा को दिखाने का सही समय है. उम्मीद है कि, बडे़ भाई दीपक की तरह राहुल भी और ऊपर जाएगा.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल और कॉलेज
पिता और कोच लोकेंद्र चाहर का कहना है कि, दीपक को आईपीएल में आलराउंडर होने का फायदा मिला है. दीपक जैसा स्विंग बॉलर कहीं नहीं हैं. चेन्नई ने बालिंग और बैटिंग स्किल को देखकर दीपक पर दांव खेला है. इतना ही नहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह की पसंद भी दीपक है. इसलिए उम्मीद थी कि, 10 से 12 करोड़ रुपये की ऑक्शन में दीपक की बोली लगेगी. मगर, हमारी उम्मीद से ज्यादा दीपक को दाम मिले हैं.