आगरा: जिले की खेरागढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों से महिला समेत छह लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी खेरागढ़ भेजा लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया. खेरागढ़ थाना क्षेत्र के महुआ खेड़ा गांव निवासी रामकिशन और रामनरेश के घर और खेत पास-पास में हैं.
इसमें एक पक्ष की गाय दूसरे पक्ष के चरी के खेत में चरने चले गई. इस पर दूसरे पक्ष ने गाय को खेत में जबरदस्ती छोड़ने का आरोप लगाया जिसे लेकर कहासुनी होने लगी. कहासुनी के बाद मामला ने तूल पकड़ ली और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पथराव होने लगा. पथराव होने से चीख पुकार मच गई जिसके चलते दोनों पक्षों के एक महिला सहित करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
गांव में पथराव की घटना की सूचना मिलते कार्यवाहक थाना प्रभारी राकेश सागर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी खेरागढ़ भेजा. चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था होने के कारण उन्हें हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. घायलों में रामनरेश पक्ष से संदीप, कुलदीप, प्रदीप, रामनरेश और रामनरेश के भाई जयपाल सिंह डीलर की पत्नी भूरी देवी हैं. वहीं, दूसरे पक्ष से रामकिशन के रामकिशन और उनका पुत्र सोनू घायल हुआ है. इनमें प्रथम पक्ष से रामनरेश का पुत्र प्रदीप और संदीप गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
पढ़ेंः शादी समारोह से गहने चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
कार्यवाहक थाना प्रभारी खेरागढ़ राकेश सागर ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. एहतियात के तौर पर दोनों पक्षों के घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप