आगरा : जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को आगरा एसटीएफ और औषधि विभाग की टीम ने एक गोदाम पर छापा मारा. यहां से 50 लाख से ज्यादा की सैंपल दवाओं का जखीरा टीम के हाथ लगा है. वहीं, एसटीएफ ने गोदाम मालिक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
दरअसल, नीतिबाग चौकी क्षेत्र के बाग खेलनी और शमसाबाद रोड स्थित राधे धाम कॉलोनी में दो कमरों का गोदाम बना था. यहां एसटीएफ आगरा और औषधि विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा. इस गोदाम से 50 लाख की धनराशि के ऊपर की सेैंपल दवाएं बरामद हुईं हैं. ताजगंज के बाग खेलनी में वासुदेव कुशवाह के मकान में दीपक ने गोदाम किराए पर लिया गया था. .यहां प्रतिदिन लोडर वाहनों से माल लोडिंग-अनलोडिंग होता था. एसटीएफ और औषधि विभाग ने गोदाम के माल को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है.
पढ़ेंः नौकर ने लूट के लिए बच्चों को खिलाया नशीला पदार्थ, आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में एसटीएफ आगरा ने छापेमारी के साथ गोदाम मालिक को भी हिरासत में लिया है. आरोपी दीपक से एसटीएफ पूछताछ कर रही है. इसमें कई बड़े दवा माफियाओं की संलिप्तता होने का शक है. यह सैंपलिंग की दवाओं का स्रोत क्या था. इस बात की एसटीएफ जांच कर रही है. वहीं, यह दवाएं कहां खपाई जा रही थी. इसकी जानकारी जुटाने में एसटीएफ जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप