ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, इन चार मुद्दों पर लड़ेगी इलेक्शन - नगर निकाय चुनाव

यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी आगरा पहुंचे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत से नगर निकाय चुनाव लड़ेगी. इस बार चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, अत्याचार-अन्याय और जीएसटी जैसे प्रमुख मुद्दे रहेंगे.

etv bharat
प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 5:53 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (State President Brijlal Khabri) पहली बार आगरा पहुंचे. उन्होंने शनिवार दोपहर कलेक्ट्रेट के पास शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन (Congress Committee office inaugurated) किया. इस अवसर पर ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी ने कहा कि, कांग्रेस पूरी ताकत से नगर निकाय चुनाव लड़ेगी. इस बार चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, अत्याचार-अन्याय और जीएसटी जैसे चार प्रमुख मुद्दे रहेंगे. क्योंकि, भाजपा सरकार ने दूध पर जीएसटी लगाया है. जबकि, बच्चा पैदा होते ही दूध मांगता है, जो कि साफ तौर पर देश के भविष्य को कमजोर करने का काम कर रही है.

यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी शुक्रवार देर शाम ताज नगरी पहुंचे, जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (PWD Guest House) में रात्रि प्रवास किया. इसके बाद सबसे पहले बृजलाल खाबरी ने शनिवार सुबह सवा ग्यारह बजे बिजलीघर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. एमजी रोड स्थित कलेक्ट्रेट के पास शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे छीपीटोला स्थित आंबेडकर सामुदायिक भवन में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक में पहुंचे, जिसमें नगरीय निकाय चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा पर बैठक कर रहे हैं.

कांग्रेस का देश बचाना का लक्ष्य
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी ने कहा कि, नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. कांग्रेस इस बार मजबूती से निकाय चुनाव लड़ेगी. हर जिले और विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से बैठकें की जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, हमारा लक्ष्य देश को बचाना है, न कि, उपचुनाव है. इसलिए, कांग्रेस का फोकस लोकसभा चुनाव से है, जिस मकसद से पार्टी काम कर रही है. वो मकसद उपचुनाव में पूरा नहीं हो रहा है. इसलिए, नेतृत्व संगठन और पार्टी के सभी बड़े नेता और पदाधिकारी लोकसभा चुनाव को लेकर काम कर रहे हैं और नगरीय चुनाव पर भी पूरा फोकस है.

प्यार से देश जोड़ रहे राहुल गांधी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि, देश नफरत की आग से गुजर रहा है. इसे देखते हुए नेता राहुल गांधी देश में नफरत फैलाकर राज करने वाली पार्टी भाजपा के खिलाफ प्यार से देश को जोड़ने का काम 'भारत जोड़ो यात्रा' से कर रहे हैं. जनता का खूब राहुल को प्यार और सहयोग मिल रहा है. गरीब, हर जाति और समाज के किशोर, युवा, महिला, पुरुष और बुजुर्ग जुड़ रहे हैं. राहुल एक पवित्र काम कर रहे हैं. नफरत से देश बंटता है और प्यार से देश जुड़ता है. राहुल गांधी की पहल बहुत सराहनीय है. वो जो कार्य कर रहे हैं. आज तक किसी नेता ने नहीं किया और न ही कोई नेता आज तक ऐसा पैदा हुआ है. इससे भाजपा घुटनों पर आ गई है.

जपा फैला रही नफरत
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने आगे कहा कि, देश और प्रदेश में नफरत वाले माहौल में प्यार से ही जीत मिलेगी. लेकिन भाजपा नफरत फैलाने वाली पार्टी है. देश का बंटवारा करने वाली पार्टी है.

वहीं, दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी का कांग्रेसियों ने भले ही जोरदार स्वागत किया. मगर, शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जो होर्डिंग लगा, वो कुछ ओर ही कहानी बयां कर रहा था. होर्डिंग पर आगरा के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के फोटो के साथ प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी का नाम भी लिखा था. मगर, पदनाम के ऊपर जो फोटो लगा था. वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल का फोटो लगा था. यह देखकर खुद कानाफूसी कर रहे थे. सभी की जुबान पर कांग्रेसियों की होर्डिंग की भूल थी. सभी यह कह रहे थे कि, यह भले ही प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पहली बार आगरा आ रहे हैं. मगर, वो बहुत पहले अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसलिए, क्या कांग्रेसी अपने प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का चेहरा नहीं पहचानते हैं. इस पर आगरा के कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारियों की खूब किरकिरी हो रही है. इस बारे में जब शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहा कि, गलती हुई है. यह अनजान व्यक्ति ने लगवाया है, जिन्होंने लगाया है. वो बुजुर्ग हैं. इसलिए, गलती हुई है.

यह भी पढ़ें- विश्व धरोहर सप्ताह, ताजमहल समेत आगरा के सभी स्मारकों में आज फ्री एंट्री

आगरा: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (State President Brijlal Khabri) पहली बार आगरा पहुंचे. उन्होंने शनिवार दोपहर कलेक्ट्रेट के पास शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन (Congress Committee office inaugurated) किया. इस अवसर पर ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी ने कहा कि, कांग्रेस पूरी ताकत से नगर निकाय चुनाव लड़ेगी. इस बार चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, अत्याचार-अन्याय और जीएसटी जैसे चार प्रमुख मुद्दे रहेंगे. क्योंकि, भाजपा सरकार ने दूध पर जीएसटी लगाया है. जबकि, बच्चा पैदा होते ही दूध मांगता है, जो कि साफ तौर पर देश के भविष्य को कमजोर करने का काम कर रही है.

यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी शुक्रवार देर शाम ताज नगरी पहुंचे, जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (PWD Guest House) में रात्रि प्रवास किया. इसके बाद सबसे पहले बृजलाल खाबरी ने शनिवार सुबह सवा ग्यारह बजे बिजलीघर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. एमजी रोड स्थित कलेक्ट्रेट के पास शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे छीपीटोला स्थित आंबेडकर सामुदायिक भवन में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक में पहुंचे, जिसमें नगरीय निकाय चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा पर बैठक कर रहे हैं.

कांग्रेस का देश बचाना का लक्ष्य
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी ने कहा कि, नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. कांग्रेस इस बार मजबूती से निकाय चुनाव लड़ेगी. हर जिले और विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से बैठकें की जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, हमारा लक्ष्य देश को बचाना है, न कि, उपचुनाव है. इसलिए, कांग्रेस का फोकस लोकसभा चुनाव से है, जिस मकसद से पार्टी काम कर रही है. वो मकसद उपचुनाव में पूरा नहीं हो रहा है. इसलिए, नेतृत्व संगठन और पार्टी के सभी बड़े नेता और पदाधिकारी लोकसभा चुनाव को लेकर काम कर रहे हैं और नगरीय चुनाव पर भी पूरा फोकस है.

प्यार से देश जोड़ रहे राहुल गांधी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि, देश नफरत की आग से गुजर रहा है. इसे देखते हुए नेता राहुल गांधी देश में नफरत फैलाकर राज करने वाली पार्टी भाजपा के खिलाफ प्यार से देश को जोड़ने का काम 'भारत जोड़ो यात्रा' से कर रहे हैं. जनता का खूब राहुल को प्यार और सहयोग मिल रहा है. गरीब, हर जाति और समाज के किशोर, युवा, महिला, पुरुष और बुजुर्ग जुड़ रहे हैं. राहुल एक पवित्र काम कर रहे हैं. नफरत से देश बंटता है और प्यार से देश जुड़ता है. राहुल गांधी की पहल बहुत सराहनीय है. वो जो कार्य कर रहे हैं. आज तक किसी नेता ने नहीं किया और न ही कोई नेता आज तक ऐसा पैदा हुआ है. इससे भाजपा घुटनों पर आ गई है.

जपा फैला रही नफरत
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने आगे कहा कि, देश और प्रदेश में नफरत वाले माहौल में प्यार से ही जीत मिलेगी. लेकिन भाजपा नफरत फैलाने वाली पार्टी है. देश का बंटवारा करने वाली पार्टी है.

वहीं, दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी का कांग्रेसियों ने भले ही जोरदार स्वागत किया. मगर, शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जो होर्डिंग लगा, वो कुछ ओर ही कहानी बयां कर रहा था. होर्डिंग पर आगरा के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के फोटो के साथ प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी का नाम भी लिखा था. मगर, पदनाम के ऊपर जो फोटो लगा था. वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल का फोटो लगा था. यह देखकर खुद कानाफूसी कर रहे थे. सभी की जुबान पर कांग्रेसियों की होर्डिंग की भूल थी. सभी यह कह रहे थे कि, यह भले ही प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पहली बार आगरा आ रहे हैं. मगर, वो बहुत पहले अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसलिए, क्या कांग्रेसी अपने प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का चेहरा नहीं पहचानते हैं. इस पर आगरा के कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारियों की खूब किरकिरी हो रही है. इस बारे में जब शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहा कि, गलती हुई है. यह अनजान व्यक्ति ने लगवाया है, जिन्होंने लगाया है. वो बुजुर्ग हैं. इसलिए, गलती हुई है.

यह भी पढ़ें- विश्व धरोहर सप्ताह, ताजमहल समेत आगरा के सभी स्मारकों में आज फ्री एंट्री

Last Updated : Nov 19, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.