आगराः जिले के थाना बरहन में रविवार को नवनिर्मित महिला डेस्क और मैस का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर शुभारंभ किया. मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क खोली गई है. अब थाने पर आने वाली महिलाएं महिला डेस्क पर अपनी बात आसानी से कह सकेंगी. यहां छोटे-छोटे बच्चों को टॉफियां भी वितरित की जाएंगी.
पुष्पवर्षा से स्वागत
इस अवसर पर 56 पागल पंचायत सेवा समिति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों और गणमान्य लोगों का भी स्वागत किया. इस दौरान एसएसपी ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रिटिश शासन में पुलिस जनता को रोकने के लिए काम करती थी लेकिन अब पुलिस का सिस्टम बदल गया है. अब पुलिस जनता के बीच रहती है और जनता की हर समस्या का समाधान भी करती है. थाने पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर कप्तान ने कहा कि थाने पर उपस्थित भीड़ को देखते हुए लग रहा है कि पुलिस की पकड़ जनता के बीच बहुत अच्छी है. थानाध्यक्ष बरहन कुलदीप दीक्षित की प्रशंसा भी की. इस दौरान कार्यक्रम में एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता, क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह सहित थाना बरहन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.