ETV Bharat / state

SSC Exam Agra: एसएससी जीडी परिक्षा में दो सॉल्वर गिरफ्तार, आधार सहित फिंगर प्रिंट हुआ बरामद - एसएससी जीडी की परीक्षा

आगरा में एसएससी जीडी परीक्षा (SSC GD exam in Agra) के दौरान पुलिस ने दो सॉल्वरों को आधार और फिंगर प्रिंट के साथ दबोचा है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

हुआ बरामद
हुआ बरामद
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:03 PM IST

आगरा: जनपद के थाना सैंया क्षेत्र में शुक्रवार को एसएससी जीडी परीक्षा देने आए दो सॉल्वरों को पुलिस ने दबोच लिया है. यह दोनों आरोपी दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आए थे. पुलिस अब उन परीक्षार्थी की तलाश में जुटी है. जिनके स्थान पर ये सॉल्वर परीक्षा देने आए थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

एसीपी सैंया पीयूष कांत राय ने बताया कि क्षेत्र के एजुकेशनल एकेडमी में शुक्रवार को एसएससी जीडी की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा देने के लिए एंट्री गेट पर सेंटर प्रंबधन की टीम परीक्षा परीक्षार्थियों की चेकिंग में जुटी हुई थी. इसी दौरान दो सॉल्वर परीक्षा देने के लिए केंद्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे. उनके पास पवन कुमार और राहुल कुमार के प्रवेश पत्र थे. एंट्री जांच दल को शक हुआ तो इस पर उनसे पूछताछ की गई. दोनों अभ्यर्थी सही से जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया. जिस पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम कर्मवीर पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम खलौवा, राया मथुरा जबकि दूसरे आरोपी ने अपना नाम अमन कुमार पुत्र रामवासी निवासी ग्राम सुजात गढ़ फिरोजाबाद बताया.



उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों सॉल्वर कर्मवीर और अमन कुमार के खिलाफ धारा 420/467/468/471/120 में कूटरचित दस्तावेजों पर परीक्षा देने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया. पुलिस दोनों ही आरोपियों के खिलाफ से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, कूट रचित फर्जी प्रवेश पत्र, फोटो बरामद किए हैं. पुलिस अब इस मामले में वांछित पवन कुमार और राहुल कुमार की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है.


सैंया पुलिस की जनवरी माह में एसएससी जीडी की परीक्षा देने आए अन्य परीक्षार्थी की जगह सॉल्वरों पर यह तीसरी कार्रवाई है. इससे पहले 13 जनवरी को 6 सदस्य भारी मात्रा में फिंगर प्रिंट स्कैनर मशीन समेत पकड़े गए थे. जिसके बाद 23 जनवरी को दो सॉल्वर पकड़े गये थे. अब फिर से 27 जनवरी को आयोजित हुई एसएससी जीडी परीक्षा में फिर से दो सॉल्वर दबोचे गए हैं.


यह भी पढ़ें- SSC Exam : यूपी पुलिस का सिपाही ऑपरेट कर रहा था सॉल्वर गैंग, एसटीएफ ने किया अरेस्ट

आगरा: जनपद के थाना सैंया क्षेत्र में शुक्रवार को एसएससी जीडी परीक्षा देने आए दो सॉल्वरों को पुलिस ने दबोच लिया है. यह दोनों आरोपी दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आए थे. पुलिस अब उन परीक्षार्थी की तलाश में जुटी है. जिनके स्थान पर ये सॉल्वर परीक्षा देने आए थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

एसीपी सैंया पीयूष कांत राय ने बताया कि क्षेत्र के एजुकेशनल एकेडमी में शुक्रवार को एसएससी जीडी की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा देने के लिए एंट्री गेट पर सेंटर प्रंबधन की टीम परीक्षा परीक्षार्थियों की चेकिंग में जुटी हुई थी. इसी दौरान दो सॉल्वर परीक्षा देने के लिए केंद्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे. उनके पास पवन कुमार और राहुल कुमार के प्रवेश पत्र थे. एंट्री जांच दल को शक हुआ तो इस पर उनसे पूछताछ की गई. दोनों अभ्यर्थी सही से जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया. जिस पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम कर्मवीर पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम खलौवा, राया मथुरा जबकि दूसरे आरोपी ने अपना नाम अमन कुमार पुत्र रामवासी निवासी ग्राम सुजात गढ़ फिरोजाबाद बताया.



उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों सॉल्वर कर्मवीर और अमन कुमार के खिलाफ धारा 420/467/468/471/120 में कूटरचित दस्तावेजों पर परीक्षा देने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया. पुलिस दोनों ही आरोपियों के खिलाफ से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, कूट रचित फर्जी प्रवेश पत्र, फोटो बरामद किए हैं. पुलिस अब इस मामले में वांछित पवन कुमार और राहुल कुमार की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है.


सैंया पुलिस की जनवरी माह में एसएससी जीडी की परीक्षा देने आए अन्य परीक्षार्थी की जगह सॉल्वरों पर यह तीसरी कार्रवाई है. इससे पहले 13 जनवरी को 6 सदस्य भारी मात्रा में फिंगर प्रिंट स्कैनर मशीन समेत पकड़े गए थे. जिसके बाद 23 जनवरी को दो सॉल्वर पकड़े गये थे. अब फिर से 27 जनवरी को आयोजित हुई एसएससी जीडी परीक्षा में फिर से दो सॉल्वर दबोचे गए हैं.


यह भी पढ़ें- SSC Exam : यूपी पुलिस का सिपाही ऑपरेट कर रहा था सॉल्वर गैंग, एसटीएफ ने किया अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.