आगरा: जनपद के खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में पुलिस ने एसएससी जीडी परीक्षा देने से पहले सोमवार को सॉल्वर गैंग के 2 आरोपी पकड़ लिए गए. दोनों ने फर्जी दस्तावेज परीक्षा में बैठने के लिए तैयार किए थे. पुलिस अब उन परीक्षार्थी की तलाश में जुटी है, जिनके स्थान पर ये परीक्षा देने आए थे. इस माह पुलिस ने दूसरी बार 2 सॉल्वरों को दबोचा है. पहले 12 जनवरी को पुलिस ने सॉल्वर गैंग के सदस्यों समेत कुल 6 अभियुक्तों को पकड़ा था. जिनके पास से फिंगर प्रिंट स्कैनर समेत अन्य सामग्री बरामद हुई थी.
एसीपी सैंया पीयूष कांत राय ने बताया कि थाना सैंया क्षेत्र के कुनाल प्रोफेशनल एजुकेशनल एकेडमी में सोमवार को एसएससी जीडी की परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसके लिए सेंटर पर परीक्षार्थी परीक्षा देने आए हुए थे. परीक्षा देने के लिए एंट्री गेट पर सेंटर प्रंबधन की टीम परीक्षा देने के लिए एंट्री लेने वाले परीक्षार्थियों की चेकिंग में जुटी हुई थी. इसी दौरान 2 सॉल्वर परीक्षा देने के लिए केंद्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे. उनके पास आशुतोष कुमार पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बजरिया जनपद आगरा जबकि दूसरा आरोपी संजीव कुमार पुत्र प्रभुदयाल निवासी पोखर पांडेय उझावली थाना फतेहाबाद के प्रवेश पत्र थे. एंट्री जांच दल को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को मौके पर बुला लिया.
पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी टूट गए. पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रिंकू पुत्र राजपाल निवासी ग्राम गीगना फिरोजाबाद बतताया. जबकि दूसरे ने अपना नाम राहुल पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला कहियात फतेहाबाद बताया. पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों सॉल्वर रिंकू और राहुल के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों पर परीक्षा देने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस अब परीक्षार्थियों को भी केस में आरोपी बनाएगी. वहीं, पुलिस को आशंका है कि सॉल्वरों का गैंग भी हो सकता है.उन्होंने बताया कि पुलिस अब मामले में वांछित आशुतोष कुमार ग्राम बजरिया जनपद आगरा और संजीव कुमार पुत्र प्रभुदयाल निवासी पोखर पांडेय उझावली थाना फतेहाबाद की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है.