आगरा: एक शादीशुदा महिला ने जिले के एक जाने माने बिजनेस मैन पर अपने साथ रेप करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि, आरोपी उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ करीब तीन महीने तक रेप करता रहा. महिला ने एत्मादुद्दौला थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
फिरोजाबाद की रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने आगरा के एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र में स्तिथ एसएस एग्रोजेनेटिक्स फर्टिलाइजर के मालिक डॉ. सुरेश कुमार साहू पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है.
महिला का कहना है कि डॉ. सुरेश कुमार साहू ने उसे अपनी कंपनी में नौकरी दी और साथ ही रहने के लिए अमर विहार कृष्णा कुंज कांलिंदी बिहार में आवास दिया और वहीं से ऑफिस का काम करने के लिए भी कहा.
महिला का आरोप है कि 11 जुलाई को आरोपी सुरेश उसके आवास पर आया और वो अपने साथ खाने के लिए कुछ लाया था. जिसे उसने महिला को खाने के लिए दिया. महिला के मुताबिक, आरोपी के लाए खाने को खाने के बाद वो बेहोश हो गई और जब उसे होश आया तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. जिसके बाद उसने पास में ही बैठे डॉ सुरेश से पूछा कि तुमने क्या किया तो वह बोला कि अब ऐसा रोजाना होगा और अगर तुमने किसी को बताया तो उसे बदनाम कर देगा. साथ ही आरोपी ने महिला और उसके बेटे को मारने की भी धमकी दी. महिला का कहना है कि, इसके बाद करीब तीन महीने से आरोपी लगातार उसके साथ रेप करता आ रहा है.
थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जांच की गई थी. जिसमें प्रथम दृष्टिया मामला सही पाया गया. महिला का मेडिकल कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी 376 का मुकदमा दर्ज किया गया है.