आगरा: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और गर्मी से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार हो गई है. एसएसपी बबलू कुमार ने सभी सिपाहियों के लिए विशेष किट का इंतजाम किया है. किट पहनने के बाद पुलिसकर्मी गर्मी में भी बीमारी का शिकार नहीं होंगे. साथ ही कोरोना संक्रमण से भी अपना बचाव कर सकेंगे.
बता दें कि आगरा पुलिस के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. सुरक्षा व्यवस्था संभालने के कारण सबसे आगे पुलिस को रहना होता है. पुलिस को सभी तरह के लोगों के संपर्क में आना पड़ता है. साथ ही इस समय पारा 48 से 50 तक पहुंच रहा है. दिन में ड्यूटी करते समय पुलिसकर्मियों को पानी की कमी की दिक्कत हो रही है. कई पुलिसकर्मियों को डिहाइड्रेशन की दिक्कत भी आई है.
पुलिसकर्मियों को मिली पानी की विशेष बोतल
इसी कड़ी में शनिवार को आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को पुलिस लाइन बुलाकर विशेष किट उपलब्ध कराई हैं. किट में प्रति पुलिसकर्मी को सैनिटाइजर, मास्क, नए उच्च क्वालिटी के ग्लव्स और एक लीटर पानी की विशेष बोतल दी गई है. थानों में घड़े और हॉटस्पॉट क्षेत्रों के एंट्री गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए वॉटर कूलर का इंतजाम किया गया है.
एसएसपी का कहना है कि इस विशेष बोतल में पुलिसकर्मी नींबू, पानी और जूस आदि रख सकते हैं. घड़े में पानी रखने से शिकायतकर्ता और पुलिसकर्मियों को ठंडा पानी मिलता रहेगा. इससे पुलिसकर्मी गर्मी में ड्यूटी के दौरान डिहाइड्रेशन का शिकार नही होंगे.