आगरा : प्रदेश में सरकार एवं प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति' के तहत थाना बसई अरेला क्षेत्र के मेवाराम हरप्रसाद महाविद्यालय में दर्जनों की संख्या में एकत्रित महिलाओं एवं बालिकाओं को एसपी पूर्वी ने जागरूक किया. महिला शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने क्षेत्र की बच्चियों को बुलाकर सम्मान के साथ जागरूक किया. कंट्रोल रूम को कैसे सूचित करते हैं इसकी जानकारी पुलिस ने महिलाओं एवं बच्चियों को विस्तार से समझाया.
बता दें कि जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र के मेवाराम हरप्रसाद महाविद्यालय में सोमवार को क्षेत्र की महिलाएं, बालिकाओं, बच्चियों सहित उनके अभिभावकों को सम्मान के साथ बुलाया गया. दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाएं और बच्चियों के साथ अभिभावकों को महिला शक्ति अभियान के तहत एसपी पूर्वी आगरा प्रमोद कुमार ने जागरूक किया गया. उन्होंने उनकी झिझक और डर को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय बताए. महिलाओं, बच्चियों, बालिकाओं, बच्चों के साथ घटित अपराधों से अवगत कराते हुए, उनकी रोकथाम के लिए शासन प्रशासन के टोल फ्री नंबर के बारे में बताया.
![महिलाओं को किया जागरूक.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-sp-eastern-made-women-and-girls-aware-under-mahila-shakti-abhiyan-upc10144_19102020190919_1910f_1603114759_399.jpg)
थानाध्यक्ष शेर सिंह ने सभी मौजूद महिलाओं बच्चियों को संबोधित करते हुए, बारीकी से महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी. विषम परिस्थितियों में किस तरीके से निपटा जाए, कैसे पुलिस से तत्काल सहायता ली जाए इसके बारे में समझाया. उन्होंने कहां कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है 24 घंटे पुलिस उनके साथ है. महिला शक्ति के बारे में जागरूक करते हुए महिला कांस्टेबलों ने बच्चियों को विषम परिस्थितियों में बचाव के लिए टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा महिला बच्चियों के साथ कोई हरकत की जाती है, उसके बारे में पुलिस को तत्काल सूचित करें. वहीं एसपी पूर्वी द्वारा पुलिस को सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, माॅल, कॉलेज, कोचिंग, संस्थान व अन्य स्थानों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराए जाने एवं किसी भी महिलाओं एवं छात्राओं से छेड़खानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणी इत्यादि की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.