आगरा: ताजनगरी के दीवानी न्यायालय में कुछ लोगों के एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद एसपी सिटी बोत्रे रोहन कुमार ने दीवानी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान मिली खामियों पर जहां वह मातहतों पर नाराज दिखे, तो वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने जल्द व्यवस्थाओं की कमियों को दूर किए जाने की जाने की बात भी कही.
पढ़ें: एससी आयोग के अध्यक्ष हुए न्यायालय में हाजिर, सशर्त मिली जमानत
एसपी सिटी ने न्यायालय का किया निरीक्षण
आपको बता दें कि दीवानी में यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश कुमारी की गोली मारकर हत्या के बाद प्रशासन ने यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी. कुछ समय बीतने के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था में लगातार शिकायतें आ रही थीं. साथ ही यहां पर एमपी, एमएलए कोर्ट द्वारा जनप्रतिनिधियों के वारंट जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन एक बार फिर हरकत में आ गया है और इसी क्रम में एसपी सिटी बोत्रे रोहन कुमार ने बुधवार को न्यायालय का निरीक्षण किया. इस दौरान मेटल डिटेक्टर मशीन खराब होने और लॉकअप के सीसीटीवी खराब होने की जानकारी पर उन्होंने मातहतों पर सख्ती दिखाते हुए जल्द ही इसे व्यवस्थित करने की बात कही.
न्यायालय में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी, उनकी चेकिंग की गई है. बैरियर की भी चेकिंग की गई. कुछ जगह सुधार की जरूरत है, वह बता दिया गया है. सीसीटीवी भी कुछ खराब मिले हैं, उनको जल्द से जल्द ठीक करा लिया जाएगा.
बोत्रे रोहन कुमार, एसपी सिटी