आगरा: कोरिया के नेशनल डिप्लोमेटिक एकेडमी के 12 सदस्यीय डेलिगेशन बुधवार को जिले के नगर निगम पहुंचा. मेयर नवीन जैन और नगर आयुक्त ने कोरियन डेलिगेशन का स्मार्ट सिटी ऑफिस में स्वागत किया. महापौर ने डेलिगेशन का प्रतिनिधित्व कर रहे मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर जनरल सेअंग शू पार्क और डेलिगेशन में शामिल सभी सदस्यों को बुके व माल्यार्पण करके स्वागत किया.
आगरा को विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहा काम
स्मार्ट सिटी ऑफिस में आगरा शहर को विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों के प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रजेंटेशन दिया गया. स्मार्ट सिटी के ऑफिसर ने कोरियन नेशनल डिप्लोमेटिक अकैडमी के सदस्यों को बताया कि आगरा को बेहतर विकसित, सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. इन योजनाओं के तहत आगरा शहर को स्वच्छ बनाने और सैनिटाइजेशन के कार्य पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
आगरा बनेगा स्मार्ट सिटी
आगरा शहर में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्य और विभिन्न योजनाओं को देखकर सभी सदस्य काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने यहां की योजनाओं की जानकारी ली. इससे पहले कोरियन डेलिगेशन ने शहर के अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के सिस्टम को समझा और कई सवाल पूछे. इस दौरान सभी सदस्यों को आगरा शहर की विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने सहित तमाम नियमों के योजनाओं की जानकारी ली और चर्चा की.
इसे भी पढ़ें-बुधवार रात आगरा पहुंचेगी राज्यपाल, डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत
इस अवसर पर कोरियन नेशनल डिप्लोमेटिक अकैडमी डेलिगेशन में आए मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर जनरल से सेअंग शू पार्क ने कहा कि आगरा शहर में स्मार्ट सिटी के तहत किस तरह से कार्य हो रहा है. किस तरह की तकनीकी अपनाई जा रही है. इसे देखने के लिए वह आगरा आए हैं. जिस तरह से कोरिया और भारत के संबंध मजबूत हो रहे हैं. हम भविष्य में विकास के लिए एक नई पटकथा लिखेंगे.
कोरियन डेलिगेशन से विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई. डेलिगेशन से अपील की है कि वह आगरा शहर में कोई बड़ी योजना लगाएं तो इसका बहुत लाभ मिलेगा. यहां की योजनाओं को वहां पर लागू करें और वहां की योजनाओं से आगरा को और स्मार्ट सिटी बनाने में कैसे सहायक किया जाए इसमें मदद करें.
-नवीन जैन, महापौर, आगरा