ETV Bharat / state

सावधान! मेकअप कराने से पहले जान लें ये बातें, वरना आप भी हो सकते हैं शिकार - SN Medical College

शादी के मौसम महिलाएं और दुल्हनों में स्किन प्रॉब्लम बढ़ रही है. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के स्किन रोग डिपार्टमेंट में स्किन से जुड़ी बीमारी से ग्रसित औसतन 300 से 350 मरीज आ रहे हैं.

skin problems in women
skin problems in women
author img

By

Published : May 10, 2023, 8:09 AM IST

Updated : May 10, 2023, 10:22 AM IST

skin problems in women

आगराः शादी विवाह के मौसम में पार्लरों पर भीड़ बढ़ जाती है. शादी समारोह खूबसूरत और हसीन दिखने की चाह में दुल्हन और महिलाएं चेहरे की निखार के लिए मेकअप और तमाम तरह के प्रोडक्ट और नुस्खे आजमाती है. लेकिन, ऐसा करना अब इन्हें भारी पड़ रहा है. फेशियल, ब्लीच और इसके अलावा अन्य मेकअप किट का इस्तेमाल करने वाली अधिकतर महिलाएं और दुल्हनों में स्किन एलर्जी की शिकायत देखने को मिल रही है. एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी ऐसे लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इन्हें चेहरे पर जलन और चेहरे का रंग लाल होने समेत कई समस्याएं देखने को मिल रही हैं.

बता दें कि सहालग के दिनों में एसएन मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभाग में 50 फीसदी मरीज बढ़े हैं. इनमें से अधिकतम स्किन एलर्जी के मरीज हैं. मेकअप में घटिया कॉस्मेटिक आइटम और केमिकलयुक्त सामग्री से चेहरा लाल पड़ रहा है. फेशियल और ब्लीच कराने से लाल दाने, चकत्ते, त्वचा में जलन, खुजली हो रही है.

skin problems in women
इन बातों का रखें ध्यान..

ओपीडी में हर रोज नए मरीजः एसएनएमसी के स्किन रोग डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. यतेंद्र चाहर बताते हैं कि ओपीडी में स्किन से जुड़ी बीमारी से ग्रसित औसतन 300 से 350 मरीज आ रहे हैं. यह पहले के मुकाबले करीब डेढ़ गुना ज्यादा हैं. इनमें चेहरे पर एलर्जी वालों मरीज की संख्या ज्यादा हैं, इसकी वजह मेकअप में उपयोग की जा रही घटिया कॉस्मेटिक सामान और केमिकलयुक्त सामग्री है. इससे स्किन एलर्जी हो रही है. मेकअप करने पर एलर्जी के कारण चेहरा लाल हो जाता है. हर रोज 12-15 नए मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. इनमें अधिकतर युवतियां, महिलाएं और दुल्हनें शामिल हैं.

त्वचा के मुताबिक कराएं मेकअपः एसएनएमसी स्किन रोग डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. यतेंद्र चाहर बताते हैं कि, केमिकलयुक्त रसायन और क्रीम के फेशियल, ब्लीच कराने से चेहरे की स्किन की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचता है. इससे स्किन एलर्जी और त्वचा में जलन की शिकायत होती है. इसलिए, युवतियां और महिलाएं अपनी स्किन के मुताबिक ही मेकअप कराएं. हर्बल सामान से बने प्रोडक्ट से ही मेकअप कराएं.

ये भी पढ़ेंः BHU ने शुरू की नई छात्रवृत्ति योजना, ज्योतिष के विद्यार्थियों को मिलेगी 25 हजार रुपये की मदद

skin problems in women

आगराः शादी विवाह के मौसम में पार्लरों पर भीड़ बढ़ जाती है. शादी समारोह खूबसूरत और हसीन दिखने की चाह में दुल्हन और महिलाएं चेहरे की निखार के लिए मेकअप और तमाम तरह के प्रोडक्ट और नुस्खे आजमाती है. लेकिन, ऐसा करना अब इन्हें भारी पड़ रहा है. फेशियल, ब्लीच और इसके अलावा अन्य मेकअप किट का इस्तेमाल करने वाली अधिकतर महिलाएं और दुल्हनों में स्किन एलर्जी की शिकायत देखने को मिल रही है. एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी ऐसे लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इन्हें चेहरे पर जलन और चेहरे का रंग लाल होने समेत कई समस्याएं देखने को मिल रही हैं.

बता दें कि सहालग के दिनों में एसएन मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभाग में 50 फीसदी मरीज बढ़े हैं. इनमें से अधिकतम स्किन एलर्जी के मरीज हैं. मेकअप में घटिया कॉस्मेटिक आइटम और केमिकलयुक्त सामग्री से चेहरा लाल पड़ रहा है. फेशियल और ब्लीच कराने से लाल दाने, चकत्ते, त्वचा में जलन, खुजली हो रही है.

skin problems in women
इन बातों का रखें ध्यान..

ओपीडी में हर रोज नए मरीजः एसएनएमसी के स्किन रोग डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. यतेंद्र चाहर बताते हैं कि ओपीडी में स्किन से जुड़ी बीमारी से ग्रसित औसतन 300 से 350 मरीज आ रहे हैं. यह पहले के मुकाबले करीब डेढ़ गुना ज्यादा हैं. इनमें चेहरे पर एलर्जी वालों मरीज की संख्या ज्यादा हैं, इसकी वजह मेकअप में उपयोग की जा रही घटिया कॉस्मेटिक सामान और केमिकलयुक्त सामग्री है. इससे स्किन एलर्जी हो रही है. मेकअप करने पर एलर्जी के कारण चेहरा लाल हो जाता है. हर रोज 12-15 नए मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. इनमें अधिकतर युवतियां, महिलाएं और दुल्हनें शामिल हैं.

त्वचा के मुताबिक कराएं मेकअपः एसएनएमसी स्किन रोग डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. यतेंद्र चाहर बताते हैं कि, केमिकलयुक्त रसायन और क्रीम के फेशियल, ब्लीच कराने से चेहरे की स्किन की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचता है. इससे स्किन एलर्जी और त्वचा में जलन की शिकायत होती है. इसलिए, युवतियां और महिलाएं अपनी स्किन के मुताबिक ही मेकअप कराएं. हर्बल सामान से बने प्रोडक्ट से ही मेकअप कराएं.

ये भी पढ़ेंः BHU ने शुरू की नई छात्रवृत्ति योजना, ज्योतिष के विद्यार्थियों को मिलेगी 25 हजार रुपये की मदद

Last Updated : May 10, 2023, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.