आगराः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा में होगा. यह अधिवेशन 22 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित होगा. इस अधिवेशन में लगभग लघु भारत के दर्शन होंगे. अधिवेशन की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. अधिवेशन में 25 नवंबर को सीएम योगी शामिल होंगे.
जानकारी के अनुसार आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन सन 1987 में हुआ था. अब 32 साल के बाद यह अधिवेशन एक बार फिर आगरा में हो रहा है. एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान ने बताया कि अधिवेशन समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने वाला होगा.
अधिवेशन में अनेकता में एकता के भाव को अंकित करने वाला संस्कृत का अनूठा संगम दिखाई देगा. अधिवेशन स्थल पर एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70 सालों के इतिहास में किए गए कार्यों को दर्शाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान महापुरुषों और देश के गौरवशाली ऐतिहासिक व्यक्तियों की विशेषताओं का भी प्रस्तुतीकरण होगा.
अधिवेशन में देश के अमर शहीदों की याद में जलियांवाला बाग का स्मारक बनाया जाएगा. 23 नवंबर को सुबह नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री को विधिवत पदभार ग्रहण कराया जाएगा. इस कार्यक्रम में 24 नवंबर को विभिन्न सामाजिक शैक्षिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित होंगे. देश भर से आने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चाएं होंगी.
एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री आशीष चौहान से जेएनयू को लेकर के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि जेएनयू में सब कुछ गलत चल रहा है. रेडिज्म की वजह से यह सब हो रहा है. वहां विवेकानंद स्वामीजी का अपमान हो रहा है. हम इसका विरोध करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने जेएनयू की बढ़ी हुई फीस के बारे में कहा कि छात्रों की आवाज उठाने में एबीवीपी सबसे आगे रहा है और हमेशा उठाता रहेगा.