ETV Bharat / state

आगरा में होगा एबीवीपी का 65 वां राष्ट्रीय अधिवेशन, सीएम योगी होंगे शामिल - एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री आशीष चौहान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा में होगा. इस अधिवेशन में 25 नवंबर को सीएम योगी शामिल होंगे.

आगरा में होगा एबीवीपी का 65 वां राष्ट्रीय अधिवेशन
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 5:59 AM IST

आगराः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा में होगा. यह अधिवेशन 22 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित होगा. इस अधिवेशन में लगभग लघु भारत के दर्शन होंगे. अधिवेशन की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. अधिवेशन में 25 नवंबर को सीएम योगी शामिल होंगे.

आगरा में होगा एबीवीपी का 65 वां राष्ट्रीय अधिवेशन


जानकारी के अनुसार आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन सन 1987 में हुआ था. अब 32 साल के बाद यह अधिवेशन एक बार फिर आगरा में हो रहा है. एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान ने बताया कि अधिवेशन समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने वाला होगा.

अधिवेशन में अनेकता में एकता के भाव को अंकित करने वाला संस्कृत का अनूठा संगम दिखाई देगा. अधिवेशन स्थल पर एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70 सालों के इतिहास में किए गए कार्यों को दर्शाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान महापुरुषों और देश के गौरवशाली ऐतिहासिक व्यक्तियों की विशेषताओं का भी प्रस्तुतीकरण होगा.


अधिवेशन में देश के अमर शहीदों की याद में जलियांवाला बाग का स्मारक बनाया जाएगा. 23 नवंबर को सुबह नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री को विधिवत पदभार ग्रहण कराया जाएगा. इस कार्यक्रम में 24 नवंबर को विभिन्न सामाजिक शैक्षिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित होंगे. देश भर से आने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चाएं होंगी.


एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री आशीष चौहान से जेएनयू को लेकर के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि जेएनयू में सब कुछ गलत चल रहा है. रेडिज्म की वजह से यह सब हो रहा है. वहां विवेकानंद स्वामीजी का अपमान हो रहा है. हम इसका विरोध करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने जेएनयू की बढ़ी हुई फीस के बारे में कहा कि छात्रों की आवाज उठाने में एबीवीपी सबसे आगे रहा है और हमेशा उठाता रहेगा.

आगराः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा में होगा. यह अधिवेशन 22 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित होगा. इस अधिवेशन में लगभग लघु भारत के दर्शन होंगे. अधिवेशन की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. अधिवेशन में 25 नवंबर को सीएम योगी शामिल होंगे.

आगरा में होगा एबीवीपी का 65 वां राष्ट्रीय अधिवेशन


जानकारी के अनुसार आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन सन 1987 में हुआ था. अब 32 साल के बाद यह अधिवेशन एक बार फिर आगरा में हो रहा है. एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान ने बताया कि अधिवेशन समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने वाला होगा.

अधिवेशन में अनेकता में एकता के भाव को अंकित करने वाला संस्कृत का अनूठा संगम दिखाई देगा. अधिवेशन स्थल पर एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70 सालों के इतिहास में किए गए कार्यों को दर्शाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान महापुरुषों और देश के गौरवशाली ऐतिहासिक व्यक्तियों की विशेषताओं का भी प्रस्तुतीकरण होगा.


अधिवेशन में देश के अमर शहीदों की याद में जलियांवाला बाग का स्मारक बनाया जाएगा. 23 नवंबर को सुबह नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री को विधिवत पदभार ग्रहण कराया जाएगा. इस कार्यक्रम में 24 नवंबर को विभिन्न सामाजिक शैक्षिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित होंगे. देश भर से आने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चाएं होंगी.


एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री आशीष चौहान से जेएनयू को लेकर के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि जेएनयू में सब कुछ गलत चल रहा है. रेडिज्म की वजह से यह सब हो रहा है. वहां विवेकानंद स्वामीजी का अपमान हो रहा है. हम इसका विरोध करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने जेएनयू की बढ़ी हुई फीस के बारे में कहा कि छात्रों की आवाज उठाने में एबीवीपी सबसे आगे रहा है और हमेशा उठाता रहेगा.

Intro:आगरा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा में होगा. यह अधिवेशन 22 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित होगा. जिसमें लगभग लघु भारत के दर्शन होंगे. अधिवेशन की तैयारियों को लेकर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई. जिसमें बताया गया कि अधिवेशन में 25 नवंबर को सीएम योगी आएंगे. और वह अधिवेशन एबीवीपी की ओर से दिए जाने वाले प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार को प्रदान करेंगे.


Body:आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन सन 1987 में हुआ था. 32 साल के बाद यह अधिवेशन एक बार फिर आगरा में हो रहा है.जो देश और समाज को नई दिशा देने वाला एक कदम है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान ने बताया कि अधिवेशन में पूरे देश भर के कॉलेज, कैंपस में राष्ट्रीय निर्माण की अलख जगाने वाले विद्यार्थी कार्यकर्ताओं का यह अधिवेशन है. इसमें देशभर के राष्ट्र भक्तों के इस विशाल समूह के मंथन में देश और समाज के लिए तमाम सकारात्मक परिवर्तनकारी विचारों का निर्माण होगा. जो कि देश और समाज को एक नई दिशा ऊर्जा प्रदान करने वाला होगा. राज्य विश्वविद्यालय की स्थिति, पर्यावरण का लगातार प्रदूषित होना, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद की स्थिति, देश का वर्तमान परिदृश्य, करतारपुर कॉरिडोर का स्वागत, नशाखोरी से ग्रसित होता, युवा देश विरोधी ताकतें, 'एक देश, एक निशान, एक विधान, एक संविधान की व्यवस्था', बेरोजगारी, रोजगार परिदृश्य एवं संभावनाएं और युवा समेत तमाम ऐसे विषय पर प्रस्ताव रखे जाएंगे. अधिवेशन में अनेकता में एकता के भाव को अंकित करने वाला संस्कृत का अनूठा संगम दिखाई देगा. अधिवेशन स्थल पर एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70 सालों के इतिहास में किए गए कार्यों को दर्शाया जाएगा. साथ ही महापुरुषों और देश के गौरवशाली ऐतिहासिक व्यक्तियों की और विशेषताओं का भी प्रस्तुतीकरण होगा. अधिवेशन में देश के अमर शहीदों की याद में जलियांवाला बाग का स्मारक बनाया जाएगा. 23 नवंबर को सुबह नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री को विधिवत पदभार ग्रहण कराया जाएगा. 24 नवंबर को विभिन्न सामाजिक शैक्षिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित होंगे तो देशभर से आने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चाएं होंगी.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री आशीष चौहान से जब जेएनयू को लेकर के सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जेएनयू में सब कुछ गलत चल रहा है. रेडिज्म की वजह से यह सब हो रहा है. वहां विवेकानंद स्वामी जी का अपमान हो रहा है. यह गलत है. हम इसका विरोध करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने फीस वृद्धि के मुद्दे पर भी कहा कि छात्रों की आवाज उठाने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगे रहा है. और उठाता रहेगा. लेकिन इस तरह से कार्य करना गलत है.


Conclusion: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चलने वाले 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हजारों की संख्या में शामिल होंगे. अधिवेशन में तमाम विषय विशेषज्ञ के साथ ही चिंतन और दर्शन से जुड़े हुए विशेषज्ञों के विचार सुनने के लिए मिलेंगे. इसके साथ ही राजनैतिक हस्तियां भी इसमें शिरकत करेंगी.

..........
बाइट आशीष चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री एबीवीपी की।

.........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.