आगरा: ताजनगरी में छह कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. आगरा जिला अस्पताल में बुधवार सुबह से देर शाम तक सैंपल देने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. देर शाम तक 27 संदिग्धों के सैंपल लिए गए और उन्हें लखनऊ जांच के लिए भेजा गया.
बता दें ताजनगरी में शूज कारोबारी दो सगे भाइयों के परिवार के 6 सदस्य कोरोना से पीड़ित हैं, जिनका उपचार दिल्ली में चल रहा है. इस परिवार के साथ सात सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके साथ ही पुणे से लखनऊ को हाइली सस्पेक्टेड की रिपोर्ट भी भेजी गई है. जिसके आधार पर मंत्रालय ने उन्हें पॉजिटिव घोषित किया है.
यह हैं कोरोना वायरस के लक्षण
- तेज बुखार के साथ सर्दी.
- जुकाम, नाक बहना, सिर दर्द.
- थकान और उल्टी महसूस होना.
- सांस लेने में परेशानी और निमोनिया की शिकायत.
- अचानक शरीर के अंगों का प्रभावित होना.
कोरोना को लेकर सीएमओ, कोरोना रिस्पांस टीम, नोडल अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिसमें कोरोना के हाईली सस्पेक्टेड छह केस के आसपास के क्षेत्र में सर्वे करने की रणनीति बनाई गई. वहीं कोरोना की जांच के लिए 30 टीमें बनाई गईं हैं. कोरोना की रिस्पांस टीम की नोडल अधिकारी डॉ. रचना कपूर ने बताया कि ताजनगरी में कोरोना आ चुका है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 30 टीमों का गठन किया है. यह टीम सस्पेक्टेड आए लोगों के घर के आस-पास सर्वे करेगी. इसके साथ ही इस परिवार के संपर्क में आए लोगों का भी सर्वे करके सैंपल लिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-मेरठ में स्वाइन फ्लू का कहर, पीएसी के 20 जवानों समेत 81 मरीजों मिले पॉजिटिव