आगरा: सूरत के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में हुए अग्निकांड के बाद अब जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. आगरा विकास प्राधिकरण ने शनिवार को पहले चरण में रिहायशी भवनों में संचालित हो रही कोचिंग सेंटरों और बारात घरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. जिसके तहत छह कोचिंग संस्थानों को सीज किया गया.
कोचिंग सेंटरों के खिलाफ हुई कार्रवाई
- जिला प्रशासन और पुलिस बल के साथ आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने कई कोचिंग सेंटरों पर की कार्रवाई.
- इसके तहत भगवान टाकीज चौराहे के पास 6 कोचिंग संस्थानों को सीज किया गया.
- कार्रवाई के पहले चरण में ज्ञान वृक्ष, अभिनव सर और ज्ञान गुरु, आरकेडी कोचिंग सेंटर, बीएस कोचिंग सेंटर और विजय जैन कोचिंग सेंटर पर सीजिंग की कार्रवाई की गई.
- सील की गई कई कोचिंग बेसमेंट में संचालित हो रही थी, जहां से किसी हादसे के समय निकाल पाना संभव नहीं था.
अभी पहले चरण की कार्रवाई की गई है, आगे और भी कार्रवाईयां की जाएंगी. इसके लिए पहले नोटिस दिया जाता है, फिर कार्रवाई की जाती है. बारात घरों और कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
-सोम कमल, संयुक्त सचिव, एडीए